कौशाम्बी22सितम्बर23*नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर गांव में लगा जन चौपा
चायल कौशाम्बी गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में मखऊ पुर गांव में चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया है चौपाल की अध्यक्षता डॉ रवि किशोर द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी ने किया ग्राम प्रधान अकील अहमद ने फूल मालाओं से स्वागत कर राधा कृष्णा की स्मृति चिन्ह मुख्य विकास अधिकारी को भेंट किया मौजूद अधिकारियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का जिक्र किया और गायों में लंपी बीमारी के बचाव के बारे में बताया और टीकाकरण करने को कहा इसी तरह सिंचाई विभाग के अधिकारी ने भी सिंचाई विभाग की योजनाओं को बताया चौपाल में लेखपाल की मौजूदगी न होने से मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यवाही करने को कहा मेरा माटी मेरा देश के तहत मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें हर घर से माटी व चावल लिया गया
आज दिनांक 22 सितंबर शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत मखऊपुर में पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम राधा रानी सुपरवाइजर की अगुवाई में किया गया तथा सुपोषण से संबंधित रैली भी निकल गई और सभी को पोषण से संबंधित बातें बताई गई।
इस मौके पर सीडीपीओ नेवादा, बीडीओ नेवादा एडीओ पंचायत बीएम विश्वनाथ केसरवानी, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर राधा, एडीओएजी कृषि विभाग जैनेंद्र कुमार ग्राम प्रधान अकील अहमद, पंचायत सचिव नीलू कैथवास,बीसी सखी श्वेता मनरेगा मेठ अनुराधा व ग्राम के सम्मानित लोग राकेश दिवाकर, शिवराज, मुकेश कुमार, गंगा प्रसाद, शमीम अहमद वा समूह की महिलाएं सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*
कानपुर06दिसम्बर23*टोल कर्मी का जन्मदिन मनाया गया
अयोध्या06दिसम्बर23*रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की गईं सघन चेकिंग।