कौशाम्बी22अक्टूबर23*मौकापरस्त दलबदलू नेता सांसद प्रत्याशी के प्रबल दावेदार*
*लखनऊ से लेकर दिल्ली तक काम कराने का नेताजी लेते हैं ठेका कई अधिकारी भी इनके झांसे में फंसकर लाखों की रकम गवा चुके हैं*
*कौशाम्बी।**दूसरे जनपद के रहने वाले भाजपा का चोला ओढ़े एक कथित नेता कौशांबी मुख्यालय में प्रतिदिन घूमते देखे जाते हैं। जिला पंचायत और उसके आसपास इनके लग्जरी वाहन खड़े दिखाई पड़ते हैं। इस समय सांसद पद प्रत्याशी के वह प्रबल दावेदार हैं। सोशल मीडिया में जमकर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। यह मौकापरस्त नेता इसके पहले दूसरी पार्टियों से भी विधायक सीट पर प्रबल दावेदार थे लेकिन जनता से लेकर पार्टी तक ने उन्हें साथ नहीं दिया जिससे लखनऊ दिल्ली के सफर का सपना इनका धरा रह गया और उनके मंसूबे पर पानी फिर गया। दूसरी पार्टी में वर्चस्व कायम करने में असफल रहने वाले इस मौकापरस्त नेता ने कुछ वर्षों पहले भाजपा का चोला ओढ़ लिया। पूरे दिन जनपद मुख्यालय में नेता की लग्जरी गाड़ी दिखाई पड़ती है। बड़ी – बड़ी बातें करते हैं। लग्जरी कार में शीशा बंद करके चलने के अभ्यस्त यह दलबदलू नेता आम जनता को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं लेकिन फिर भी बड़े-बड़े ख्वाब देखते रहते हैं। हालांकि, ख्वाब देखना कोई गुनाह नहीं है। ख्वाब उनका कब पूरा होगा या उनका यह ख्वाब धरा रह जाएगा।
दिल्ली पहुंचने का सपना देखने वाले नेता जी ने कुछ समय ही में ही करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है। हालांकि, जनता के बीच में इनका कोई रिश्ता नहीं है और हमेशा जनता के साथ इन्होंने छल प्रपंच और ठगी का काम किया है। बात-बात में झूठ बोलना लंबी चौड़ी झोंकना नेताजी की आदत में शुमार है। दल बदलू मौकापरस्त इस नेता की दलाली के कामों की लंबी लिस्ट है जिसका लिया उसका दिया नहीं नेता जी के नाम पर मोहर लगी है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक काम कराने का नेताजी ठेका लेते है। लच्छेदार बातों के चलते कई अधिकारी भी इनके झांसे में फंसकर लाखों की रकम गवा चुके हैं जिससे नेता जी की छवि खराब हो रही है लेकिन उन्हें इसकी चिंता नहीं है उन्हें तो दिल्ली का रास्ता दिखाई पड़ रहा है। अब मौकापरस्त दलबदलू नेता की निगाह इस समय लोकसभा सीट पर है और वह लोकसभा सीट से प्रबल दावेदारी कर रहे हैं बीते दिनों यह नेता सीएम से भी मिल चुके हैं।
कभी समाजवादी पार्टी के एक चर्चित ब्लॉक प्रमुख के आगे पीछे पूरे दिन गुलामी करने वाले यह नेता जी इन दिनों भाजपा के एक नेता के आगे पीछे पूरे दिन घूमते देखे जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में नेताजी खूब बधाई संदेश दे रहे हैं। त्योहारों पर भी इनके बधाई संदेश खूब जारी हो रहे हैं। इन्हें उम्मीद है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व इन्हें सांसद प्रत्याशी का टिकट देगा और यह बिना मेहनत के सांसद बन जाएंगे लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं है। बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों का दिल बहलाने की कोशिश करने वाले नेता जी का कहना है कि अपमान करना किसी के स्वभाव में हो सकता है लेकिन सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*