July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21नवम्बर23 *महिला की जमीन पर जबरिया हो रहा है कब्जा*

कौशाम्बी21नवम्बर23 *महिला की जमीन पर जबरिया हो रहा है कब्जा*

कौशाम्बी21नवम्बर23 *महिला की जमीन पर जबरिया हो रहा है कब्जा*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के चरवा की समावा देवी पत्नी नत्थू लाल की जमीन पर जबरिया कब्जा हो रहा है उसकी फसल दबंग जबरिया उठा ले जाते हैं मामले की उसने थाना दिवस तहसील समाधान दिवस आईजीआरयस पोर्टल सहित विभिन्न अधिकारियों से की लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है जिस पर महिला उप जिलाधिकारी चायल से मिली और उसकी निजी भूमि पर जबरिया कब्जा करने और फसल ले जाने वाले लोगों को रोकने और उन दबंगो पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है दबंग जबरिया फसल काटने की धमकी दे रहे हैं लेखपाल को मौके पर भेजने का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया लेकिन लेखपाल मौके पर जाने से इनकार कर रहा है जिससे स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश कौशाम्बी* 9473563534
[21/11, 7:09 pm] +91 99562 82731: *रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजे घायल*
*कल्यानपुर कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेड़ीमोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे कल्यानपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार चाचा भतीजे को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी है जिससे चाचा भतीजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है रोडवेज बस लेकर चालक फरार हो गया है

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा निवासी बृजलाल एवं उनका भतीजा रंजीत पुत्र सूरजबली मंगलवार को बाइक से सैनी से वापस घर जा रहे थे जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्यानपुर के नजदीक रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे कानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार चाचा भतीजे की बाइक में पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार चाचा भतीजे दोनों सड़क पर वाहन समेत सड़क से दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए मौके पर कोहराम मच गया हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई लोग बचाव एवं राहत कार्य में लग गए बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस प्रयागराज की ओर चली गई है हादसे में घायल चाचा भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां भतीजे की हालत गंभीर बताई जाती है हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.