कौशाम्बी21अप्रैल24*शादी समारोह मे दो पक्षो मे चले लाडी डंडे व ईंट पत्थर कई लोग घायल*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी अन्तर्गत खलीलाबाद मे
नसीम अहमद की बेटी की शादी में चित्रकूट से बारात आई थी निकाह पढाते समय निकाह ने मौजूद लड़कियों से छेडखानी के कारण हुई घटना से दोनो पक्ष से ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले है जिससे कई लोग घायल हो गये शादी मे बिना दावत शामिल होने आये युवको ने कार्यक्रम मे मौजूद लड़कियों पर पब्दिया कसना शुरू कर दिया जिसका विरोध वहा पर मौजूद लडको ने किया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नही आए देखते ही देखते दोनो पक्षो मे मारपीट की नौबद आ गयी और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गये घर वालो का आरोप है कि घटना स्थल पर जो प्लाटिंग है उसकी देख रेख कर रहे सैता गांव के युवक के रिश्तेदार ने बारात में मारपीट की है झगड़े की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया और अपने साथ पुलिस चौकी ले गई है ।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम