कौशाम्बी21अक्टूबर23*भवन्स मेहता महाविद्यालय में द्वि-दिवसीय युवोत्सव का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में द्वि-दिवसीय युवोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया है युवोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भवन्स मेहता महाविद्यालय में द्वि-दिवसीय युवोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत साहित्यिक, रूपांकन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 20 अक्टूबर को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .प्रबोध श्रीवास्तव ने किया। पहले दिन वाद-विवाद, रंगोली, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर एवं स्पॉट पेंटिंग का आयोजन किया गया। दिनांक 21 अक्टूबर को एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक एवं एकल गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया वाद-विवाद प्रतियोगिता में वैष्णवी केसरवानी (पक्ष) तथा संदीप कुमार (विपक्ष), प्रश्नोत्तरी में कोमल मिश्रा, प्रियंका सबिता एवं हिमांशु जायसवाल रंगोली में वैष्णवी, मेहंदी में अंकिता, पोस्टर में साहित्य राज स्पॉट पेंटिंग में ज्योति कुशवाहा, एकल गायन में शोभा पाल, एकल नृत्य में नेहा पाण्डेय, समूह नृत्य में मीनाक्षी एवं कोमल तथा नाटक में मानवेंद्र एवं उनके साथी प्रथम स्थान पर रहे महाविद्यालय के शिक्षक ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया सांस्कृतिक समिति की संयोजिका प्रो. श्वेता ने परिणामों की घोषणा करने के पश्चात् धन्यवाद ज्ञापित किया ।
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,