कौशाम्बी20अक्टूबर23*ई रिक्सा से भिड़े बाइक सवार 6 गंभीर घायल*
*पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती तीन गंभीर घायल जिला अस्पताल किए गए रेफर*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा टांडा मार्ग जय मां दुर्गे इंटर कालेज के पास बाइक सवार ई रिक्शा से भिड़ गए जिसमे मोटर साइकिल सवार 4 लोग और ई रिक्शा ड्राइवर साथ बैठा एक सवारी घायल हो गए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चालक सर्वेश टांडा गांव की तरफ से आ रहा था उसके वाहन में कानेमई निवासी अब्बास पुत्र शरीक अहमद अझुवा की तरफ आ रहे थे।वहीं एक मोटरसाइकिल मे मुकेश उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र लखन सिंह,प्रदुम्न उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र भयंकर सिंह,प्रमोद 20 वर्ष पुत्र भयंकर सिंह ,संदीप17 वर्ष पुत्र नीरज सिंह 4 लोग सभी निवासी नादेमई यह सभी एक मोटरसाइकिल मे सवार होकर अझुवा की तरफ से घर नादेमई जा रहे थे टांडा रोड के जय मां दुर्गे इंटर कालेज के पास ई _ रिक्शा और बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमे बाइक सवार सभी 4 लोग रिक्शा वाले घायल हो गए टक्कर बड़ी जबरदस्त थी ई रिक्शा चालक और एक सवारी भी घायल हो गई मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए घंटों तक लोग एंबुलेंस को फोन करते रहे किंतु एंबुलेंस के ना आने पर मौके पर रहे लोगों और अझुवा चौकी पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर घायलों के परिजन पहुंच गए हैं गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने मुकेश प्रदुम्न और संदीप को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रिफर किया है।
More Stories
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।