कौशाम्बी2अक्टूबर23*देशी शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने दबोचा*
*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हुसैनमई से मलाक मोहिउद्दीनपुर पुर जाने वाली सड़क के किनारे एक बाग में गांधी जयंती के दिन शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने टेट्रा पैक देसी शराब के 40 पाउच बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपों की पहचान राजेश उर्फ बंटू हुसैनमई के रूप में हुई है शराब सहित पकड़े गए युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है
More Stories
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*