कौशाम्बी18दिसम्बर*बाइक चोर गिरोह का खुलासा ,पांच बाइक एक तमंचा के साथ छः गिरफ्तार
कौशाम्बी। थाना सरायें अकिल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। एस एसपी समर बहादुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का किया खुलासा चायल सीओ के कुशल निर्देशन में सरांये अकिल पुलिस ने पांच बाइक एक तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तालाश में जुटी है।एस एसपी समर बहादुर ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को देखते हुए एस पी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*