कौशाम्बी14दिसम्बर24*भाजपा के कुशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेंगे कांग्रेसी*
*भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता जवाब मांग रही है आखिर यह कब जवाब देंगे*
*कौशांबी।* भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रदेश में बढ़ती महंगाई अपराध अत्याचार भ्रष्टाचार पुलिस का राज बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश प्रदेश के किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग प्रदेश के युवाओं की समस्याओं के समाधान की मांग प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के समाधान की मांग प्रदेश के ध्वस्त कानून व्यवस्था के समाधान की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 18 दिसंबर को विधानसभा लखनऊ का घेराव करेंगे जिसकी कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है विधानसभा का घेराव कर भाजपा के कुशासन और नाकामी को कांग्रेसी उजागर करेंगे इसके संबंध में कांग्रेस नेताओं ने जिले में गांव-गांव ब्लॉक स्तर पर न्याय पंचायत स्तर पर जनता से मुलाकात कर लखनऊ विधानसभा घेराव में पहुंचने की अपील की है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार के नाकामी कुशासन को लेकर 18 दिसंबर को लाखों लोगों के साथ विधानसभा का घेराव किया जाएगा उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम जाति धर्म में उलझाकर भाजपा राजनीति कर देश में नफरत पैदा कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस का राज है हिंदू मुस्लिम के नाम पर बीजेपी दंगा करवा देती है जिसमें कितने निर्दोष लोगों की जान जाती है प्रदेश में किसानों की समस्या युवाओं की समस्या बदहाल स्वास्थ्य सेवा खराब सड़क बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा के कुशासन के खिलाफ लखनऊ चलने की अपील उन्होंने जिले के लोगों से की है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता जवाब मांग रही है आखिर यह कब जवाब देंगे वार्ता के बाद कांग्रेस नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लखनऊ के विधानसभा घेराव में चलने पर विस्तृत चर्चा कर भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने की कौशांबी वासियों से अपील की है इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा महासचिव रामकृष्ण पटेल सचिव राजेश साहनी पूर्व विधायक विजय प्रकाश जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा कौशलेश द्विवेदी हेमंत रावत मनोज पटेल देवेश श्रीवास्तव रामबहादुर त्रिपाठी,राजेंद्र त्रिपाठी राजनारायण पासी मोहम्मद अकरम,मोहम्मद असलम सतेंद्र प्रताप सिंह खुर्शीद अहमद कालका सिंह,अर्श खुर्शीद राज बहादुर चौधरी,रामसूरत रैदास,नैयर रिजवी,मोहम्मद शाहरुख अमित द्विवेदी, अविनाश पाण्डेय सचिन विक्की पाण्डेय,फौजिया अशोक द्विवेदी प्रधान,संतोष शुक्ला,शिवम तिवारी, गरुण पाण्डेय,बालेंद्र यादव,विजय यादव,दुर्गेश प्रजापति मोहम्मद शफीक मोहम्मद मुस्लिम,लालचंद्र बाल्मिकी,छोटे लाल, नुरूत जमा, बेलाल हसन,शकील अहमद,श्याम सिंह भदौरिया मोहम्मद हारून संतोष पटेल प्रधान, मन्नी लाल पासी, रजा अहमद,मोहम्मद शकील,फैसल अली,गुड्डू रैदास, एसके शुक्ला, डीके पाण्डेय,ज्ञान देव भारतीय राकेश पाल,मिठाई लाल यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*