कौशाम्बी14अप्रैल24*एआईएमआईएम पार्टी की एक मासिक बैठक सम्पन्न*
*कौशाम्बी* ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी की एक मासिक बैठक पार्टी कार्यालय ओसा चौराहा मंझनपुर में 14 अप्रैल को संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह कहा गया कि हर महीने के पहले इतवार को 11:00 से 1:00 तक ज़िला कार्यालय में ज़िला कमेटी की मासिक बैठक संपन्न होगी महीना के दूसरे इतवार को विधानसभा कमेटी की बैठक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संपन्न होगी महीना के तीसरे इतवार को ब्लॉक कमेटी की बैठक प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र में संपन्न होगी महीना के चौथ इतवार को नगर पालिका नगर पालिका परिषद टाउन एरिया की मीटिंग प्रत्येक टाउन एरिया क्षेत्र में संपन्न होगी और यह भी तय पाया गया कि अपना दल कमेरावादी अगर किसी प्रत्याशी को कौशाम्बी लोकसभा से चुनाव लड़वाती है तो एआईएमआईएम पार्टी के सभी पदाधिकारी गण वा कार्यकर्ता तन मन धन के साथ लगकर उस प्रत्याशी को कौशाम्बी लोकसभा से सांसद बनाने का काम करेंगे

More Stories
बाँदा 18/11/25*मिशन शक्ति अभियान 5.0 व साइबर जागरूकता अभियान तथा यातायात के बारे में दी जानकारी
कानपुर देहात12नवंबर25*कुर्कशुदा भूमि की नीलामी दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी*
कानपुर देहात 18 नवंबर 2025*किसान दिवस का19 नवंबर को विकास भवन में किया जाएगा आयोजन*