July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मई24*कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम*

कौशाम्बी13मई24*कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम*

कौशाम्बी13मई24*कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में लहराया परचम*

*100 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम*

*कौशाम्बी।* केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने दिनांक 13.05 2024 को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट को घोषित किया इस बोर्ड परीक्षा परिणाम कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी के छात्र-छात्राओं ने जिले में अपना नाम रोशन किया और यहां का रिजल्ट हंड्रेड प्रतिशत रहा इस परीक्षा परिणाम में क्लास 12th से मोहम्मद शहाबुद्दीन 94.4 प्रतिशत ऋषभ पवार 93.4 प्रतिशत शिवांशु जैसवारा 91.2 प्रतिशत अजीत सिंह 90 प्रतिशत प्राप्ति ठाकुर 89.8 प्रतिशत वीरा केसरवानी 88.8 प्रतिशत आयुष्मान 87.0 प्रतिशत अस्मिता केसरवानी 85.6 प्रतिशत भावना भारती 84.4 प्रतिशत धवन राजशेखर 81.8 प्रतिशत, वही क्लास 10th से एलीफा बानो 96.2 प्रतिशत अश्वनी वर्मा 95.4 प्रतिशत प्रियांशी सिंह 95.4 प्रतिशत कृष्णायादव 95 प्रतिशत उमैमा फातिमा 94 प्रतिशत अर्जुन वैश्य 93.4 प्रतिशत उन्नति अग्रहरि 93 प्रतिशत मोहम्मद हामिद 92.6 प्रतिशत उत्कर्ष केसरवानी 92 प्रतिशत अंश गुप्ता 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी के क्लास 10th टॉपर्स में राम जी जायसवाल 96 प्रतिशत,रत्नेश कुशवाहा 93.4 प्रतिशत विनीत चंद्र 91.6 प्रतिशत प्रिंसी सेन 91.6 प्रतिशत अनन्या केसरवानी 90.6 प्रतिशत,भव्य साहू 90.8 प्रतिशत वैष्णवी केसरवानी 86.0 प्रतिशत वंश केसरवानी 86.0 प्रतिशत साहित्य मिश्रा 85.6 प्रतिशत नर्सिंग केसरवानी 85.2 प्रतिशत वही केपीएस भीटी के क्लास 12th परीक्षा परिणाम में दीपांजलि गुप्ता 87 प्रतिशत शिवेंद्र मिश्रा 84 प्रतिशत प्रियांशु तिवारी 81.6 प्रतिशत सुहानी गुप्ता 81.6 प्रतिशत स्मृति शुक्ला 79.8 प्रतिशत कीर्ति रस्तोगी 79.2 प्रतिशत शांभवी 77.6 प्रतिशत मोहम्मद बसर 77.5 प्रतिशत मोहम्मद आसिफ 77 प्रतिशत सात्विक 77 प्रतिशत एकता कुशवाहा 76.6 प्रतिशत आशुतोष चौधरी 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही चारों तरफ खुशी का माहौल व्याप्त हो गया छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ टीचर्स भी परीक्षा परिणाम देख करके खुशी से चहक उठे और एक दूसरे को लड्डू खिला करके अपनी खुशी का इजहार किया संस्थान के अध्यक्ष निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है एवं टीचर्स का सतत मार्गदर्शन निश्चित तौर पर बच्चों की सफलता का मुख्य कारण हुआ शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार होता है हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए.

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने भी अपने संदेश में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष के परिणामों में, हमारे स्कूल के विद्यार्थी न केवल उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया बल्कि उनकी सफलता ने हमारे स्कूल का नाम भी रोशन किया है।इस सफलता का प्रशंसापूर्ण सम्मान उन्हीं के नहीं, बल्कि हमारे शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को भी जाता है, जो निरंतर मेहनत और प्रेरणा प्रदान करते रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के इस साल के परिणाम ने शिक्षा क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित किए हैं, और हम सभी का गर्व है कि हमारा स्कूल इस उत्कृष्टता के चेहरे में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आगे भी, हम ऐसे ही प्रेरित और उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से समाज में योगदान करते रहेंगे.इस कार्यक्रम में केपीएस किडजी फाउंडर देव बाबू गुप्ता वासु गुप्ता केपीएस भीटी प्रिंसिपल प्रखर मिश्रा कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह शशांक श्रीवास्तव सौरभ सिंह सचिन त्रिपाठी दीपक खरवार मधुबन पटेल,विकास पांडे, विकास मणि त्रिपाठी, कुलदीप पाल , हिमांशु पांडे, शिवम त्रिपाठी आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.