कौशाम्बी13मई2024*31 प्रतिभागियों को दिया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान द्वारा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम का 6 डे एसेसमेंट किया गया दिनांक 13 मई को जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 6 डे एसेसमेंट किया गया इस बैच का जीरो डे एसेसमेंट 6 मई को किया गया तथा दिनांक 8 मई से 12 मई तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण 31 प्रतिभागियों को दिया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने पीएम विश्वकर्मा के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती है विस्तार से चर्चा किये तथा इसी प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों का टूल किट भी आनलाइन आवेदन कराया गया तथा बैंक से संबंधित एवं जिला उद्योग केंद्र से संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किये तथा इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 13 मई को 6 डे एसेसमेंट किया गया और एसेसर रूबी देवी थी तथा 31 प्रशिक्षार्थियों का एसेसमेंट किया गया
More Stories
मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार ,
मथुरा 17 मार्च 2025*विद्युत समस्याओं को लेकर बलदेव के सेलखेड़ा गांव में हुई भाकियू टिकैतकी किसान पंचायत*
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*