कौशाम्बी13फरवरी24*तेज गरज के साथ झमाझम हुई बारिश*
*कौशाम्बी।* मंगलवार की भोर लगभग 3:30 बजे से कौशांबी जिले के मंझनपुर मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बा में और गांव क्षेत्र में बादलों की तेज गरज के साथ पानी की तेज बरसात शुरू हो गई है घण्टो तेज पानी बरसता रहा है जिससे एक बार फिर ठंड ने करवट बदल ली है और आने वाले दिनों में अधिक ठंड बढ़ने की संभावना बन गयी है अचानक तेज पानी बरसने से खेत में लगी कुछ फसलों को नुकसान है तो कुछ फसलों को पानी बरसने से फायदे दिखाई पड़ रहे हैं।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।