कौशाम्बी12अगस्त24*योगी के पौधारोपण का सपना हुआ चकनाचूर*
*सड़क के किनारे पौधा को फेंक कर पूरा किया जा रहा है पौधारोपण का लक्ष्य*
*नेवादा कौशाम्बी* एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार ने पानी की तरह पैसा खर्च कर –करोड़ का पौधा लगाने का संकल्प लिया है लेकिन उनके भ्रष्ट अधिकारी पौधों को सड़क के किनारे फेंक कर उनके संकल्पों को चकनाचूर कर रहे हैं
नेवादा ब्लॉक के रसूलपुर ब्यूर गांव के बालू स्टाक के पास व अगल बगल के गांवों मे हरे भरे पौधों को फेंक कर जिम्मेदार कोरम पूरा कर रहे है जिससे वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी के ऊपर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या योगी आदित्यनाथ के संकल्पों एवं सपनों का इसी तरह मजाक बना कर उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा कर म्रष्टाचार मे लिप्त रहेंगे या फिर मोटा वेतन लेने के बाद उनके आदेशों का पालन भी करेंगे जो गंभीर जांच का विषय है नेवादा ब्लाक की जिम्मेदारी वन दरोगा रामप्रकाश रावत को दी गई है वो गैर जिम्मेदार अधिकारी हैं जो उनके क्षेत्र मे पौधारोपण मे इतना बड़ा भ्रष्टाचार होने के बाद भी उनको कोई फर्क नही पड़ता
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*