January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10अगस्त24*आतंक ? पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी लाठियों से हमला चार लहूलुहान*

कौशाम्बी10अगस्त24*आतंक ? पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी लाठियों से हमला चार लहूलुहान*

कौशाम्बी10अगस्त24*आतंक ? पूरे परिवार पर किया कुल्हाड़ी लाठियों से हमला चार लहूलुहान*

*खबर लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है हमलावरों को जेल नहीं भेजा गया है*

*घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और कभी भी पुनरावृत्ति हो सकती है*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चक माहपुर पांडे मऊ गांव में शुक्रवार की रात्रि दबंगों ने आतंक अत्याचार की सारी हदे पार कर दी है दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी लाठियो से पूरे परिवार पर हमला किया गया है हमले में छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं समेत पूरा परिवार लहूलुहान है महिलाओं सहित छोटे-छोटे बच्चो को दबंगों ने लाठियो से बेरहमी से पीटा है जिससे पूरे परिवार के लोगो के शरीर से जगह जगह से खून बह रहा है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक पूरे परिवार पर हमला करने वाले दबंग की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है जिससे दबंग के हौसले फिर बुलंद है और वह पीड़ित परिवार पर कभी भी गंभीर वारदात की घटना को अंजाम दे सकते हैं

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के चक्र माहपुर पांडे मऊ गांव निवासी लवकुश पुत्र जंग बहादुर शुक्रवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे पेड़ के नीचे अपनी भैंस बांधने गए थे इसी बात को लेकर उनके पड़ोसी इंदल प्रजापति के बेटे दिनेश और दीपक गाली गलौज करने लगे देखते देखते दिनेश और दीपक के बेटे मौके पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए और इंदल प्रजापति के बेटों पोतों ने कुल्हाड़ी लाठियो से लवकुश पर हमला कर दिया लव कुश की रोने चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और बेटे करन सुनील मौके पर पहुंचे जिस पर उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया बचाव के लिए परिवार के लोग इधर-उधर भागते गए लेकिन दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटा है हमले में लव कुश उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी बेटे सुनील करन सहित चार लोग लहूलुहान है दबंगों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर इस कदर पीटा कि अधिक चोट लगने से चारो लोग जमीन पर गिर पड़े लेकिन दबंगों का रौद्र रूप देखकर बीच बचाव करने का साहस गांव में किसी ने नहीं किया दबंगों ने ललकारते हुए धमकी दिया कि मौका मिला तो पूरे परिवार की हत्या करके फेंक देंगे घायल रोते बिलखते पुलिस चौकी पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है हमलावरों को जेल नहीं भेजा गया है जिससे घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और कभी भी पुनरावृत्ति हो सकती है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.