July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10अक्टूबर2023*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अबतक की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी10अक्टूबर2023*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अबतक की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी10अक्टूबर2023*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अबतक की प्रमुख खबरें

*इसराइल हमास की जंग में 1300 से ज्यादा की मौत, हजारों घायल*

हमास के हमले में इसराइल के करीब 900 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों लोग घायल हो गए। हमास के हमले में इसराइल में मौजूद विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गई। इनमें 9 अमेरिकी एवं नेपाल के 10 नागरिक शामिल हैं। इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ हमले किए हैं। दूसरी ओर, इसराइल के हमले में गाजा पट्‍टी में मरने वालों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है, जबकि 3000 के करीब लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर, फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ ने गाजा में 30 इसराइली नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया है। बीते 50 सालों में इसराइल पर यह सबसे घातक हमला है। इस बीच, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यह जंग हम जीतेंगे▪️

*पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद विस्फोट, 10 लोगों की मौत*

तमिलनाडु के अरियालुर जिले के वेत्रियूर गांव में एक दुखद घटना में एक देशी पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हुए विस्फोट में तीन महिलाओं सहित 10 श्रमिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि आग लगने से सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिससे कई गोदाम और शेड नष्ट हो गए। वहां देशी पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार जमा था▪️

*नेता जी को आज श्रद्धा सुमन अर्पित किए जायेंगे*

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा होगी । उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सैफई महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा

इटावा मुलायम सिंह यादव की आज पुण्यतिथि मनाई जाएगी अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव शामिल होंगे, नेता जी की समाधि स्थल पर देंगे श्रद्धाजंलि, जिसमे कई वरिष्ठ नेता भी श्रद्धाजंलि देने सैफई पहुंचेंगे ।

*हिमाचल प्रदेश में कुल्लू की पहाड़ियों में हल्का सा भूकंप , दहशत में लोग घरों से निकले, कोई क्षति नहीं, तीव्रता 2.8▪️*

🇮🇱 GOOD NEWS 🇮🇳*

*सुरक्षित हैं सभी भारतीय, इजरायल में रहने वाले हिंदुस्तानियों के परिवारों के लिए राहत भरी खबर*

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारतीयों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, इजरायल में रह रहे सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं और वे इंडियन एंबेसी के संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ने भी सभी भारतीयों से सतर्क रहने की अपील की है। इजरायल में इस समय करीब 900 स्टूडेंट हैं। वहीं काफी संख्या में आईटी प्रोफेशनल भी हैं। करीब 85 हजार भारतीय मूल के यहूदी रहते हैं। वहीं इजरायल में काम करने वाली केरल की एक नर्स हमास के हमले में घायल हो गई। हादसे के दौरान नर्स पति से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। तभी उसके घर के पास तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से वह घायल हो गई। घायल नर्स की पहचान 41 साल की शीजा आनंद के रूप में हुई है। रिपोट्र्स के मुताबिक, शीजा आनंद पिछले सात साल से इजरायल में हैं। हमास के हमले के बाद शीजा को उसके परिवार ने उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है। शाजी के परिवार के मुताबिक, फिलहाल वह सुरक्षित है। शीजा के पति के मुताबिक, वह पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के बाद अचानक कॉल कट गई। इसके बाद शीजा के एक साथी ने शीजा के परिजन को फोन कर जानकारी दी कि हमास के हमले में वह घायल हो गई है▪️

*👉आखिर क्यों नही थम रहा है।कौशाम्बी जिले का मनरेगा महाघोटाला*

*👉उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं ग्राम्य विकास मंत्री के गृह जनपद कौशाम्बी में क्यों नहीं रुक रहा है। मनरेगा में घोटाला*

*👉कौशाम्बी।**मामला जनपद कौशाम्बी के विकास खंड सरसंवा के ग्राम पंचायत डकशरीरा एवं ग्राम पंचायत अजरौली के संविदा कर्मी रोजगार सेवक ने मनरेगा योजनान्तर्गत किया लाखो का घोटाला आखिर किसकी सह पर ये भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आखिर जिले के अधिकारी क्यों नही कर रहे हैं। इस रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही ग्राम पंचायत में सौंदरिकरण, नाली एवं कच्चे काम में जमकर किया खेल आय से अधिक संपत्ति अर्जित किया इस रोजगार सेवक ने गबन के पैसे से मंझनपुर में बनवा रहा है। मकान आखिर जिले के अधिकारी क्यों है। मौन बीते दिनों इस प्रकरण को अखबारों में प्रकाशित हुई किंतु जिले के अधिकारी कार्यवाही से कतरा रहे हैं।रोजगार सेवक का कहना है। की मेरा कुछ नही होगा हर भुगतान में हिस्सा जाता है। जिले के अधिकारियों को ,ग्रामीणों ने इस रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अब देखते हैं। की क्या इस रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही होती है। या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.