कौशाम्बी09दिसम्बर23*विधायक ने मार्बल टाइल्स शोरूम का किया शुभारंभ*
*कौशाम्बी।* पूरामुफ्ती प्रयागराज रोड स्थित रतन मार्बल एन्ड टाइल्स भव्य शोरूम का शनिवार को पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता विधायक चायल पूजा पाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया मनौरी बाजार निवासी रतन केशरवानी पुत्र शम्भू लाल केशरवानी वरिष्ठ भाजपा नेता के टाइल्स एन्ड मार्बल शोरूम पूरामुफ्ती प्रयागराज जीटी रोड पर शनिवार को शुभारंभ हुआ
शोरूम शुभारम्भ कार्यक्रम में पूर्व व वर्तमान विधायक रमेश अग्रहरि व्यापारी नेता ,मनोज केशरवानी बिल्डर ,पप्पू पंडित ,मनोज भट्टा वाले , राजू केशरवानी ,मन्ना केशरवानी ,रजत केशरवानी ,बीरेंद्र केशरवानी ,अमन ,विष्णु आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*