[09/12, 6:52 pm] +91 99562 82731: *शिक्षामित्र के भरोसे चल रहा है विद्यालय प्रधानाध्यापक रहते हैं नदारत*
*बच्चों को नही मिलता भोजन किचन व शौंचालय मे लटकता है ताला*
*नेवादा कौशाम्बी* जहां एक तरफ राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ बच्चों को खूब पढ़ो आगे बढ़ो का ढिढोरा पीट रहे हैं लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के रहमो करम पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को भोजन भी नसीब नही होता कहीं कहीं प्रधानाध्यापकों की मनमानी से किचन मे व शौचालय मे ताला लटकते रहते हैं जिससे बच्चों को भूंखे रहना पड़ता है व शौंच के लिये भी परेशान होना पड़ता है
नेवादा ब्लाक के दरियापुर गांव मे उच्च प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक आये दिन गायब रहते हैं शनिवार को अखंड भारत अखबार की टीम बिद्यालय मे अचानक पहुंच गई तो वहां पर सिर्फ एक शिक्षामित्र टीचर मौजूद थे और बच्चों से जानकारी लेने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक कभी कभी आते हैं और बिद्यालय परिसर मे देखा गया काफी खामियां मिली बिद्यालय मे महज 13 बच्चे मौजूद थे जब कि उन बच्चों को मिड्डे मील भोजन भी नही बनाया गया क्यों कि प्रधानाध्यापक किचन एवं अन्य कमरों मे ताला लगाकर चाभी अपने पास रखते हैं यहां तक कि शौंचालय को भी बन्द कर चाभी अपने पास रखते हैं और बच्चों को शौंच के लिये भी तरसना पड़ता है यहां पर सरकार से मोटा वेतन लेने के बाद भी शिक्षामित्र के भरोसे छोंड़कर आये दिन प्रधानाध्यापक नदारत रहते हैं क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यालय से गायब रहने वाले प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग कर विद्यालय की व्यवस्था सुधारने जाने की मांग की है
[09/12, 7:21 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *हाइवे में धड़ल्ले से होता है सरिया लोहा कोयला इंगल डीजल पेट्रोल आनाज का अवैध कारोबार*
*महावारी मिलने के चलते दुकानों पर कार्यवाही करने का साहस थाना पुलिस से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं कर पाते*
*कौशाम्बी* बीते चार दशक से जरायम के धंधे के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग के सैनी कोतवाली से कोखराज थाना तक दर्जनों दुकानदार फल फूल रहे हैं जिन पर पुलिस से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की लगातार मेहरबानी बनी हुई है सैनी कोतवाली से लेकर कोखराज थाना तक राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिसिया सरपरस्ती में चोरी के सरिया सीमेंट पेट्रोल डीजल कोयला ट्रकों से उतारने वा निकालने का खेल बीते कई वर्षों से बेखौफ तरीके से चल रहा है आला अधिकारियों के तमाम प्रयास के बाद भी यह अवैध दुकाने नहीं बंद हो सकी हैं कोखराज थाने से लेकर हर कदम पर एक ऐसी दुकान है जहां पर चोरी की सरिया पेट्रोल डीजल सीमेंट कोयला आनाज आदि सामान गैर कानूनी तरीके से दुकानों में खरीदा जाता है ढाबों में खड़े होने वाले ट्रकों से मौका मिलते ही समान पर कर दिया जाता है और उन्हें फिर बेच दिया जाता है सूत्रों की माने तो इलाके में तीन दर्जन अवैध तरीके से दुकाने बीते चार दशक से बेखौफ तरीके से चल रही है जिनमें लाखों रुपए प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक दुकान में अवैध व्यापार होता है करोड़ों के होने वाले इस व्यापार से संबंधित विभाग के अधिकारी और पुलिस लगातार लापरवाह बनी हुई है राष्ट्रीय राजमार्ग में खुली इन दुकानों के पास संबंधित विभाग का लाइसेंस भी नहीं है लेकिन फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी भी इन दुकानों की जांच कर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं वहीं लोगों की माने तो अवैध तरीके से सीमेंट सरिया पेट्रोल डीजल कोयला आनाज खरीदने में लगे इन दुकानदारों से पुलिस की महिनवारी बंधी है जिससे पुलिस का खर्च चलता है जिसके चलते दुकानदार दिन-रात फलते-फूलते हैं महावारी मिलने के चलते दुकानों पर कार्यवाही करने का साहस थाना पुलिस से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं कर पाते है चोरी के इस गोरख धंधे पर आखिर कब तक रोक लगाई जाएगी
[09/12, 8:05 pm] +91 99191 96696: *अपर पुलिस अधीक्षक के हुए ट्रांसफर,अशोक कुमार वर्मा बनाए गए कौशाम्बी के नए एएसपी*
*कौशाम्बी।* यूपी में शासन ने लोकसभा चुनाव के पूर्व बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया किया है,शासन ने लोकसभा चुनाव से पूर्व जिलों सहित अन्य स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से तैनात रहे कई अपर पुलिस अधीक्षक सहित 42 अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
शासन ने कौशाम्बी अपर पुलिस अधीक्षक रहे समर बहादुर को यूपीपीसीएल वाराणसी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया है,वही अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज रहे अशोक कुमार वर्मा-I को अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बनाया है।
[09/12, 8:27 pm] +91 99560 44608: *लाखो का सोलर पैनल उठा ले गए चोर*
*पानी टंकी के लिए आए थे सोलर पैनल*
*इलाके में इसके पहले भी कई चोरी की घटनाओं का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर में घर घर नल योजना के लिए निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए विद्युत सप्लाई के लिए लगाए जाने वाले 16 सोलर पैनल चोरी हो गए जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख बताई जाती है सूचना पर पहुंची शहजादपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है इलाके में इसके पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिनका महीनो बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है
जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की योजना हर घर नल योजना के अंतर्गत शहजादपुर गांव के रावण मैदान के पास पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसे चलाने के लिए उसमें सोलर पैनल लगाया जाना था। ठेकेदार ने मौके पर सोलर पेनल पहुंचा दिया था वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड भैया लाल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि वह दो बजे तक जाग रहा था उसके बाद नींद आने पर वह सो गया। सुबह उठा तो देखा कि विद्युत आपूर्ति के लिए आया 16 सोलर पैनल गायब था जिसे चोर उठा ले गए। ठेकेदार शाहिद ने बताया कि एक पैनल की कीमत 16 हजार है ऐसे में चोरी किए सोलर पैनल की कुल कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक की है पुलिस जांच पड़ताल कर लौट आई है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में सोलर पैनल के चोरी के मामले के खुलासे में रत्ती भर आगे पुलिस नहीं बढ़ सकी है इलाके में इसके पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिनका खुलासा चौकी पुलिस नहीं कर सकी है चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर कर दिया गया है नए चौकी इंचार्ज के आते ही फिर चोर गिरोह के सदस्यों ने घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है जिससे इलाके के लोगों में भय दहशत का माहौल है।
[09/12, 8:28 pm] +91 99562 82731: *सुधवर में लटक रही नीचे विद्युत तार हादसे की संभावना*
*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के चरवा पावर हाउस के अन्तर्गत मनौरी ग्राम सभा सुधवर में विद्युत तार काफी नीचे लटक रही है जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है ग्रामीणों ने कई बार मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की लेकिन आम जनता के सिर पर मंडरा रही मौत को ठीक करने का प्रयास विभागीय अधिकारियों ने नहीं किया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता कई महीनो लटकती विधुत तार को दुरुस्त करने की ओर विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिससे विद्युत विभाग के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है इलाके के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए नीचे लटक रहे विद्युत तार को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
[09/12, 9:21 pm] +91 88401 88542: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में 11 दिसम्बर को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन*
*कौशाम्बी* प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,सिराथू श्री के0 के0 राम ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में दिनांकः 11 दिसम्बर 2023 को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है,जनपद के अधिकाधिक सरकारी/निजी अधिष्ठान अप्रेन्टिसशिप उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित रहेगें। उन्होंने जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों को सूचित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर अप्रेन्टिसशिप मेले के अवसर का लाभ उठाए।
[09/12, 9:28 pm] +91 88401 88542: *10 दिसम्बर को आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*ग्राम पंचायत-उलाचूपुर, अम्बावां पश्चिम, सिरियावां कला, रामपुर, भकन्दा, देवाना, राला, चक हिंगुई, हुसैनमई, लोहीधूरी, दिया उपरहार एवं डक शरीरा में आयोजित होगा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-उलाचूपुर, अम्बावां पश्चिम, सिरियावां कला, रामपुर, भकन्दा व देवाना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा राला, चक हिंगुई, हुसैनमई, लोहीधूरी, दिया उपरहार व डकशरीरा में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
[09/12, 9:49 pm] +91 88401 88542: *नाली सड़क से कब्जा हटाने का नगर पालिका ने दिया निर्देश*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिशासी अधिकारी ने लाउडस्पीकर लगा कर सड़क और नाली पर अवैध कब्जा हटाने के लिए ऐलान कराया है शासन प्रशासन के मंशानुरूप नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अधिशासी अधिकारी ने शनिवार के दिन नगर पालिका परिषद के चारों ओर लाउडस्पीकर लगा कर ऐलान कराया है कि नगर में सड़क और नाली पर अवैध कब्जा करने वाले लोग जल्द ही कब्जा हटा ले अथवा कब्जा न हटाने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*