कौशाम्बी09अक्टूबर23*महाराजा कड़ादीन पासी मुक्ति आंदोलन पासी समाज की बैठक सम्पन्न*
*कौशाम्बी* महाराजा कड़ादीन पासी मुक्ति आंदोलन पासी समाज की बैठक रविवार को मूरतगंज ब्लॉक के बड़े गांव में जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी के यहां सम्पन्न हुई, बैठक के संयोजक रामनरेश पासी रहे बैठक की अध्यक्षता पांचूलाल भारती ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं ने कहा कि महाराज कड़ेदीन पासी के किले को मुक्त करने के लिए समाज इसका पूरा साक्ष्य इकट्ठा करके कड़ादीन पासी के किले को मुक्त कराया जाएगा साथ ही साथ समाज के लोगो को शिक्षित करने पर जोर दिया गया
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में शिक्षा के सुधार के लिए बहुत जल्द जिलाधिकारी कौशाम्बी को ज्ञापन दिया जायेगा साथ ही साथ किसी के खिलाफ होने वाले अत्याचार अन्याय के खिलाफ हमारा संगठन इस पूरी लड़ाई को लड़ेगा! इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष चरवा जगनारायण पासी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरीश पासी, पंचूराम भारती पूर्व ब्लॉक प्रमुख, धनंजय पासी एडवोकेट, प्यारेलाल सरोज, विश्वनाथ प्रधान, प्रहलाद प्रधान, देशराज पूर्व प्रधान, राजन सरोज, ब्रह्मानंद पासी, प्यारेलाल सरोज, राजू पासी, रामकिशोर प्रधान, अशर्फीलाल पूर्व प्रधान ,धारा सिंह पासी, होरीलाल पूर्व प्रधान, बसंत लाल पूर्व प्रधान, रामबालक पूर्व प्रधान, रामलौटन प्रधान,आदि लोगो ने बैठक के दौरान समाज को संगठित करने का मुद्दा उठाया!
More Stories
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें