कौशाम्बी08दिसम्बर23*हाउस टैक्स वापस न लेने पर होगा नगर पालिका का घेराव–राज बहादुर चौधरी*
*भरवारी कौशाम्बी* कांग्रेस नेता राज बहादुर चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कविता पासी को नगर पालिका परिषद भरवारी का अध्यक्ष बने मात्र छह महीने बीते है और नगर पालिका की जनता का उत्पीड़न शुरू हो गया है उन्होंने कहा कि आमजनता पर काफी पुराना समय का हाउस टैक्स लगाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि नगर पालिका भरवारी की लगभग सत्तर फीसदी जनता के पास दो जून खाने को रोटी नहीं पहनने को कपड़ा नहीं है रहने को घर नही है ऐसे में गरीब जनता हाउस टैक्स कहा से जमा कर पाएगी इसी हाउस टैक्स को लेकर शिशु मंदिर कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता राज बहादुर ने लगाए जा रहे टैक्स को लेकर अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष एवम अधिशाषी अधिकारी को गृह कर वापस लेना होगा उन्होंने साथ ही यह भी कहा की यदि एक सप्ताह में टैक्स की नोटिस वापस नहीं लिए गया तो नगर पालिका का घेराव कर जिलाधिकारी का भी घेराव किया जाएगा l
उन्होंने कहा कि नगर पालिका की जनता ने अध्यक्ष के ऊपर भरोसा करते हुए भारी मतदान करके जीत देकर नगर पालिका भेजा था कि नई महिला अध्यक्ष से विकास को गति मिलेगी लेकिन उक्त नगर अध्यक्ष जनता के विश्वास में खरी नहीं उतरी उन्होंने कहा कि वही आज तक किसी पूर्व अध्यक्ष के द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया जिससे गरीब जनता पर बोझ पड़े lराज बहादुर ने यह भी कहा कि पूरे मोहल्ले में नाली नाला बजबजा रहा है कूड़ा सड़को पर पड़ा रहता है उस पर ध्यान न देकर नगर पालिका की आय बढ़ाने की बात अध्यक्ष करती है जिसका जनता खुलकर विरोध करेगी
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जबसे कविता पासी अध्यक्ष बनी है उसके बाद से आरओ का पानी पांच रुपए में मिलता था अब वही डिब्बा पच्चीस रुपए में कर दिया जिससे आय बढ़ाने के बजाय लोगो ने आरओ पानी का डिब्बा लेना ही बंद कर दिया एक हफ्ते में गृह कर की नोटिस को वापस नहीं लेती है तो सभी पार्टियों के साथ उग्र आंदोलन होगा फिर क्यो न जिलाधिकारी तक का घेराव करना पड़े इस मुददे पर सभी पार्टी सहित जनता भी नगर पालिका का घेराव के लिए तैयार है l
More Stories
झांसी26अप्रैल25*काजू के छिलके के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा 3 कुंतल 11 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा।
बाँदा 26अप्रैल25सदर एसडीएम अमित शुक्ला द्वारा धमकी देने एवं गरीब विक्रेताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन
कानपुर नगर26अप्रैल25*काकादेव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।