कौशाम्बी08दिसम्बर23*तीन दिन से लगातार हरे पेडों पर चल रही कुल्हाड़ी व पेड़ काटने की मशीनें वन विभाग अनजान*
*पुलिस और वन रेंजर लगातर हरियाली को लकड़ी माफियाओं से कटवा कर मोटी रकम वसूल कर भर रहे अपनी जेब*
*विशाल पुराना पीपल के वृक्ष काट दिए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में जबरदस्त आक्रोश*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू क्षेत्र में इन दिनों लगातर हरे फलदार व कीमती लकड़ी के पेड़ों को काट कर लगातार लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे हैं और इस अवैध कमाई से वन विभाग के अधिकारियों को भी हिस्सा पहुँचा रहे हैं पीपल नीम ,शीशम आम ,महुआ, जामुन जैसे हरे भरे पेड़ों को काट कर मोटी रकम वसूल कर वन विभाग के कर्मचारियों ने कई महीने से अपनी जेब भरना सुरु कर दिया है अभी ताजा मामला भरवारी पुलिस चौकी के अंतर्गत बहेरिया के पास का है तीन दिनों से लकड़ी माफियाओं की पेट्रोलिंग आरा मशीन और कुल्हाड़ी चटक रही है लेकिन पुलिस से लेकर वन विभाग तक को जानकारी नहीं मिल पाई विशाल पुराने पीपल के पेड़ को बिना परमिशन के काट कर माफिया उठा ले गए हिंदू संगठन के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने हो हल्ला मचाया मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया है लेकिन अन्य लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है पीपल का पेड़ काटने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश व्याप्त है बताया जाता है कि पेड़ के कटान में आधा दर्जन से अधिक लोग लगे थे लेकिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद मामले को रफा दफा करने में वन विभाग और पुलिस लगी हुई है जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया सलीम लगातार हरे पेडों को काट कर बेसकीमती लकड़ी उठा ले जा रहा है इस माफिया ने इस क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हरे पेड़ की कटान जारी रखी है और अभी तक लकड़ी माफिया पर कार्यवाही नहीं हुई है इस संबंध में सिराथू रेंजर से बात की गयी तो वह गोलमोल बात कर अपनी गिरेबान बचाने में लगे रहे। पीपल के वृक्ष काट दिए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश व्याप्त है
More Stories
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।
कानपुर नगर27अप्रैल25*IAS सैमुअल पॉल N 2013 MD KESCO कानपुर को GST अपर आयुक्त कानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें