कौशाम्बी07दिसम्बर23*नीति आयोग द्वारा जारी डेटा रैकिंग में आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी दूसरे स्थान पर*
*नीति आयोग से पुरस्कार स्वरूप विकास खण्ड कौशाम्बी को विकास कार्य के लिए मिलेंगे रू0-02 करोड़*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार के मार्गनिर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में नीति आयोग के द्वारा बेहतर कार्यों के मूल्यांकन में जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी ने डेटा रैकिंग जून-2023 में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं, जिसके अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा पुरस्कार स्वरूप विकास खण्ड कौशाम्बी को रू0-02 करोड़ धनराशि विकास कार्य करने के लिए दिया जायेंगा। इस उपलब्धि में खण्ड विकास अधिकारी एवं सीएम फेलोशिप का भी योगदान रहा।
जिलाधिकारी द्वारा आकांक्षी विकास खण्ड की नियमित रूप से समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को इंडीकेटर्स की प्रगति के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दियें जाते रहें है, परिणाम स्वरूप विकास खण्ड कौशाम्बी में पोषाहार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक विकास एवं आधारभूत संरचना विकास के इंडीकेटर्स में उत्कृष्ठ कार्य किये गयें है। यह जानकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने दी बतादें,कि नीति आयोग के द्वारा देशभर से 500 आकांक्षी विकास खण्ड का चयन किया गया है, जिसमें से उत्तर प्रदेश के 68 आकांक्षी विकास खण्ड का भी चयन किया गया है।
More Stories
मथुरा27अप्रैल25*आरक्षण को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा विशाल बैठक का आयोजन किया गया*
मथुरा27अप्रैल25*1 मई को मथुरा बंद रहेगा, राष्ट्रवादी संगठनों ने किया आह्वान
मथुरा27अप्रैल25*वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर भाजपा ने मथुरा में आयोजित की कार्यशाला