[07/10, 7:55 pm] Anil: *8 महीने बीते शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं कर सके ठेकेदार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में 4 जनवरी 2023 को वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर कशिया पूर्व में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के सामने दुर्गा पंडाल के बगल में दो पुरुष शौचालय 3 महिला शौचालय 3 यूरिनल 1 बॉस हैंड वेसिंग वा समरसेबल लगाए जाने का निर्देश नगर पालिका ने 4 जनवरी 2023 को आराध्या इंटरप्राइजेज नया बाजार भरवारी को दिया था कार्य की लागत 9 लाख 15 हजार रुपए से अधिक थी और कार्य को 1 महीने के अंदर पूर्ण करना का लेकिन समय 9 महीने से अधिक बीत गया अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है जिस पर नगर पालिका ने 27 सितम्बर को पुनः पत्र भेज कर कार्य शुरू कराए जाने का निर्देश दिया है लेकिन उसके बाद भी कार्य नहीं शुरू हो सका ठेकेदार मनमानी पर उतारू है जिससे शौचालय आदि का निर्माण नहीं हो सका है सूत्रों की माने तो बिना कार्य शुरू किए ठेकेदार को सरकारी खजाने से पूर्व में रकम भी अवमुक्त कर दी गई है ठेकेदार के मनमानी और तानाशाही के बाद नगर पालिका भरवारी ठेकेदार का ठेका निरस्त कर अब वसूली के प्रयास में है
[07/10, 7:57 pm] +91 99560 44608: *साइबर क्राइम के जरिए लगाई 90 हजार की चपत*
*कौशाम्बी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा निवासी सुमित कुमार पुत्र गजराज प्रसाद पांडेय ने नोएडा में पेटीएम बैंक में अपना खाता खोल रखा है। उससे आनलाइन लेनदेन के लिए मोबाइल के माध्यम से इंटनेट से कनेक्ट किया हुआ है। उसने बताया की 3 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक लिंक आया बिना छुए ही उसके बाद उसका मोबाइल हैंग होने लगा जिसकी वजह से उसने मोबाइल बंद कर दिया। 4 अक्टूबर को जब पुनः मोबाइल आन किया तो उसके खाते से पैसे कटने के मेसेज मोबाइल पर आने लगे। जिसमें तीन बार में क्रमशः पांच हजार, बीस हजार और पैंसठ हजार करके कुल नब्बे हजार कट गए। आए मेसेज में यह पैसे अजय शर्मा, संजीव इंटरप्राइजेज और जे के इंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर हुए है। पीड़ित युवक ने शनिवार को साइबर क्राइम थाना मंझनपुर और कोखराज पुलिस को अवगत कराते हुए अपने साथ हुए फ्राड की लिखित शिकायत कर जांच किए जाने की मांग की है।
[07/10, 8:04 pm] +91 88401 88542: *सडक बनी तालाब राहगीरों को आने जाने मे हो रही परेशानी*
*नाली और बरसात का पानी सड़क पर भर जाने से बीमारी फैलने की आशंका से दहशत*
कौशाम्बी। गड्ढा मुक्त सड़क का भाजपा सरकार का दावा खोखला हो रहा है सड़के दुर्दशा ग्रस्त है बरसात के साथ-साथ नाली का पानी भी सड़कों पर भर रहा है जिससे ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी है नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा रामलीला आदि पर्व शुरू होने वाला है लेकिन फिर भी सड़क को गड्ढा मुक्त और गंदगी को हटाने की व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा है बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। चायल तहसील क्षेत्र के चायल नगर पंचायत वार्ड नं 2 में सड़क पर बरसात और नाली का पानी भर जाने से सड़क तालाब बन गयी है। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक सड़क में भरे पानी को नहीं साफ कराया
सड़क में पानी भर जाने से जहां एक और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वही गाँव नगर मे बीमारी फैलने की आशंका से नगरवासी दहशत के साए में जी रहे हैं। जलभराव वाली सड़क के दोनों तरफ बने घर के लोगो ने इस समस्या की समाधान को लेकर कई बार चेयरमैन से लेकर आला अधिकारियों तक शिकायत किया लेकिन अभी तक सड़क में भरे पानी को साफ नहीं कराया गया। जिससे लोगो मे खासी नाराजगी है। लोगो ने आला अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुवे जल्द से जल्द सड़क के पानी की सफाई कराये जाने की माँग की है जिससे लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।
[07/10, 8:36 pm] +91 99562 82731: *सपा मानसिकता के कर्मचारी तकनीकी सहायक लगा रहा है योगी सरकार की जीरों टॉरलेंस को पलीता*
*कौशाम्बी* विकास खंड कड़ा के तकनीकी सहायक विकास खंड कड़ा में लगभग 12 वर्षो से कार्यरत है। तकनीकी सहायक योगेंद्र यादव का कुछ दिनों पहले विकास खंड मंझनपुर में तैनाती हुई थी मात्र 1 माह विकास खंड मंझनपुर में तैनात था किंतु सिस्टम के आगे जिले के अधिकारियों को इसको पुनः कड़ा ब्लाक भेजना पड़ा आखिर क्या वजह है। इस तकनीकी सहायक की इस विकास खंड से मोह नहीं भंग हो रहा है। और क्यों अन्य ब्लाक में नही जाना चाहता है जबकि योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि 3 साल से जमे कर्मचारी अधिकारियों का स्थान परिवर्तन होना है। किंतु अधिकारियों ने कागजी कोरम पूरा करके इसको पुनः विकास खंड कड़ा ही भेज दिया सूत्रों से पता चला है। की मनरेगा योजना में बिना काम के ही यह मोटी रकम लेकर एमबी करता है। और अपनी जेब भरकर घर जाता है। लोगो ने इस ओर उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य का ध्यान आकृष्ट कराया है यह तकनीकी सहायक विकास खंड कड़ा से कब हटेगा या फिर योगी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर यह नहीं छोड़ेगा यह गंभीर जांच का विषय है
[07/10, 8:36 pm] +91 99562 82731: *पड़ोसी जनपद में तैनाती पाने में फिर सफल हुए एक कोतवाल*
*कौशाम्बी* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव को देखते हुए 3 वर्षों से अधिक समय से एक स्थान में तैनात पुलिस विभाग के कोतवाल के स्थानांतरण की लिस्ट जारी की गई है कौशांबी जनपद के चरवा थाने में तैनात कोतवाल विनोद कुमार सिंह मूल रूप से रायबरेली जनपद के रहने वाले हैं पुलिस महकमें के द्वारा जारी की गई स्थानांतरण लिस्ट में कोतवाल विनोद कुमार सिंह गृह जनपद रायबरेली को फतेहपुर जनपद में स्थानांतरित किए जाने का आदेश दिया गया है जबकि रायबरेली जनपद फतेहपुर जनपद का पड़ोसी जनपद है और पड़ोसी जनपद में पुलिस कर्मियों की तैनाती पर डीजीपी कार्यालय ने रोक लगाई है लेकिन उसके बाद कैसे विनोद कुमार सिंह का स्थानांतरण उनके गृह जनपद रायबरेली के पड़ोसी जनपद फतेहपुर में हो गया है इस आदेश के बाद एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।