कौशाम्बी06मार्च24*अतीक के साथ सम्बन्धों के आरोप में घिरे विधायक को टिकट मिलने की चर्चा ने पकड़ा जोर*
*कौशाम्बी।* अतीक अहमद के काले साम्रराज्य में हिस्सेदारी के आरोप घिरे एक विधायक की पत्नी को कौशाम्बी लोकसभा का प्रत्याशी बनने की चर्चा जोरों पर चल रही है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा अगर ऐसे लोगों को लोकसभा का टिकट देती है,तो जनता के बीच पार्टी की साख दांव पर लग जायेगी। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है पार्टी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के करीबी रहें विधायक या उसकी पत्नी को लोकसभा का टिकट देकर पार्टी की नीतियों को कटघरे में नहीं खड़ा करेगी। हालांकि कौशाम्बी में भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो कौशाम्बी की तीनों विधानसभा सीट गवाने के बाद लोकसभा में भाजपा किसी ऐसे विवादित चेहरे को उतार कर पार्टी किरकिरी नहीं कराएगी। साफ सुथरे छवि वाले चेहरे को ही मैदान में उतरेगी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।