कौशाम्बी05मार्च24*भारी बारिश से फसलों के हुए नुकसान का 25000 प्रति बीघे किसानो को दे मुआवजा– अजय सोनी*
*कौशाम्बी* भारी बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान का प्रति बीघा 25000 रू के मुताबिक किसानो को मुआवजा देने की समर्थ किसान पार्टी ने जिला प्रशासन की मांग की है। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि असमय हुई भारी बारिश से किसानो की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिससे उनकी भारी आर्थिक क्षति हुई है।
मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों समेत कई किसानो ने पार्टी कार्यालय मंझनपुर में बैठक की। बैठक में असमय हुई भारी बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान का मुद्दा छाया रहा। किसानो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि अचानक की बारिश से रबी की करीब करीब सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानो की भारी आर्थिक क्षति हुई है।
इस अवसर कर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि भारी बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान के एवज में जिला प्रशासन प्रति बीघे रू 25000 का किसानो को मुआवजा दे। अजय सोनी ने इस संबंध में जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द किसानो को नुकसान से राहत के लिए मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, पदुम नारायण, डॉ शिव प्रसाद वर्मा, भैरवा प्रसाद गौतम, हरि शंकर वर्मा, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…