January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05दिसम्बर2022*हंड्रेड डेज गोल्डन फेज का हुआ आगाज...*

कौशाम्बी05दिसम्बर2022*हंड्रेड डेज गोल्डन फेज का हुआ आगाज…*

कौशाम्बी05दिसम्बर2022*हंड्रेड डेज गोल्डन फेज का हुआ आगाज…*

*कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज, एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज एवं कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी के छात्र हुए शामिल*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज, एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज एवं कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी के बच्चों के लिए आज केपीएस भरवारी के प्रांगण में हंड्रेड डेज गोल्डन फेस कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सफलता के स्वर्णिम 100 दिन के माध्यम से बच्चों को आने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया गया संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चेयरमैन एमजीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता रहे जिन्होंने अपने संबोधन में हंड्रेड डेज गोल्डन फेस की रूपरेखा को बताया उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को ग्रेड वाइज वितरित कर दिया गया है और गोद लिए गए बच्चों की पूरी मॉनिटरिंग संबंधित शिक्षक अथवा शिक्षिका करेंगे जो बच्चे ए ग्रेड के हैं उन्हें ए प्लस ग्रेड कैसे करें इसकी चिंता संबंधित शिक्षक अथवा शिक्षिका करेंगे जो बच्चे बी, सी ग्रेड के है उन्हें कैसे ए ग्रेड में लाया जाए हंड्रेड डेज गोल्डन फेस के माध्यम से उनके अंदर ए ग्रेड करने की क्षमता विकसित की जाएगी.. सभी छात्र एवं छात्राएं अपना स्टडी टाइम टेबल स्वयं तैयार करेंगे जिसका फॉर्मेट स्कूल की तरफ से उपलब्ध कराया गया है टीचर्स प्रत्येक बच्चे की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ उनके ग्रेड के सुधार की रिपोर्ट सीट भी तैयार करेंगे इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर हमारे टीचर्स की टीम छात्र एवं छात्राओं के घर भी जाएगी बच्चों के परिणाम सर्वोत्तम हो इसके लिए संस्थान लगातार बच्चों के टेस्ट करवाएगा और प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत भी करेगा श्री गुप्ता ने बताया कि संस्थान बच्चों के हितार्थ काउंसलर के माध्यम से बच्चों की काउंसलिंग करेगा और ग्रेड वाइज बच्चों के प्रगति में यह सार्थक पहल सिद्ध होगी इस तरीके से यह 100 दिन स्वर्णिम दिन बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगा बच्चे देश का भविष्य है इन्हें पूर्ण रूप से दिशा निर्देश की आवश्यकता है आगे चलकर की यही समाज का अभिन्न अंग बनकर करके देश के विभिन्न पदों की शोभा बढ़ाएंगे और देश सेवा करेंगे श्री गुप्ता जी ने अपने संदेश में कहा कि हर व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना चाहिए कठिन परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाती है संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा पवार जी ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा के माध्यम से परिवार, समाज, देश का सर्वांगीण विकास संभव है जहां लोग शिक्षित होंगे वही सभ्यता का विकास होगा और जहां सभ्यता विकसित होगी वहीं विकसित राष्ट्र की कल्पना संभव है उन्होंने हंड्रेड डेज गोल्डन फेस के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के क्रम में हर घर शिक्षा का आवाहन किया कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा , केपीएस प्रिंसिपल रत्नाकर शर्मा, सुशील त्रिपाठी, सौरभ सिंह ,नारायण तिवारी, रंजीत सिंह, मधुबन पटेल, संतोष प्रजापति, प्रदीप मौर्य , ब्रह्म प्रकाश, सुनील कुमार, अशरफ अली आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे..

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.