कौशाम्बी05जून24*जनहित कारिणी समिति के कार्यकर्ताओं ने नि:शुल्क ठंडा शरबत वितरण किया*
*नेवादा कौशाम्बी* इस चिलचिलाती हुई तपन एवं भीषण गर्मी मे जन जीवन एकदम बेहाल हैं इसी को देखते हुये जनहित कारिणी समिति– उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के कार्यकर्ताओं ने ठंडा शरबत का वितरण किया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केशरवानी व प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन (एडवोकेट) के आदेशा अनुसार कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष रामबाबू केशरवानी के पहल पर कार्यकर्ताओं ने बुद्धवार दिनांक 5 जून को तिल्हापुर मोड़ कार्यालय के पास नीलम चौराहा पर आने जाने वाले राहगीरों को नि:शुल्क ठंडा शरबत का वितरण किया कार्यकर्ताओं मे इतना उत्साह था कि लोगों को रोक-रोक कर ठंडा शरबत पिलाया गया और इस मौके पर समिति के जिला महामंत्री मदन केशरवानी, जिला सचिव डा.गनेश प्रसाद,बृजेन्द्र केशरवानी,कोषाध्यक्ष सुनील केशरवानी,भोला सोनी,प्रदीप केशरवानी उर्फ पप्पू,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन