October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी03सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[03/09, 8:21 pm] +91 96216 39625: **आधा दर्जन से अधिक मुकदमें में नामजद आरोपी 04 जिंदा बम के साथ गिरफ्तार*

*प्रयागराज।**सल्लाहपुर चौकी पुलिस आधा दर्जन से अधिक मुकदमें में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया।

सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज ब्रजेश सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अफान पुत्र हबीबुद्दीन नि0 अहमदपुर असरौली को असरौली गांव से प्राथमिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिए। जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 04 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पूरामुफ्ती थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

[03/09, 8:40 pm] +91 98391 01290: *सरकारी वेतन लेने वाले डॉक्टर के निजी नर्सिंग होम की शिकायत के बाद सीएमओ ने नहीं की कार्रवाई*

*ड्यूटी न देने वाले डॉक्टर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वसूला जा रहा है करोड़ो की रकम*

*कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी के चांदीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का निजी नर्सिंग होम जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला अस्पताल के पास संचालित हो रहा है वेतन तो सरकारी अस्पताल से लेने के बाद यह डॉक्टर पूरे दिन अपने निजी नर्सिंग होम में ड्यूटी देते हैं इस बात का प्रमाण उनके अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सकता है इनका दो अन्य अस्पताल महेवा घर थाना क्षेत्र में भी संचालित हो रहा है जब यह अपने मंझनपुर के अस्पताल से समय निकालते हैं तो अपने दो अन्य अस्पतालों में ड्यूटी देने पहुंच जाते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारी में नियुक्ति होने के बाद सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी नहीं देते हैं फिर भी उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाती है प्रत्येक महीने वेतन मिल जाता है मामले के शिकायत वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके मोबाइल फोन पर किए जाने के 15 दिन बाद भी चिकित्सक के कारनामे की जांच कर उनको दंडित नहीं किया गया है आखिर बिना ड्यूटी के सीएमओ कार्यालय डॉक्टर को वेतन क्यों दे रहा है डॉक्टर की उपस्थिति ना रहने से सरकारी अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं हो पाता है मजबूर होकर मरीज निजी नर्सिंग होम में इलाज कराते हैं जिससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है शिकायत किए जाने के बाद भी कार्यवाही न होने से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के भी भ्रष्टाचार में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है आखिर कौशांबी की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने वाले और उन्हें संरक्षण देने वाले दोषियों के कारनामों को कब जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री संज्ञान लेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट करने वालों को कब निलंबित करके भ्रष्टाचार के जुल्म में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा यह तमाम सवाल स्वास्थ्य विभाग की अवस्थाओं पर खड़ा है

[03/09, 8:42 pm] +91 99562 82731: *डीएफसी लाइन पर मिला अज्ञात युवक का शव*

*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर स्टेशन के नजदीक घटैयापर गांव के समीप गुजरी डीएफसी लाइन के डाउन लाइन पर एक पच्चीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक काले रंग का चड्ढा और क्रीम कलर की शर्ट पहने हुए था। मंगलवार की सुबह लोगों ने रेल लाइन पर शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहजादपुर पुलिस ने शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

[03/09, 8:42 pm] +91 99562 82731: *मैजिक की टक्कर से बालक की हुई मौत*

*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव का शंकर निषाद मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार की शाम उसका दस वर्षीय पुत्र आयुष गंगा नदी में बने दुर्गा भाभी सेतु से पैदल प्रतापगढ़ जनपद के करेंटी गांव की तरफ पैदल जा रहा था। जैसे ही वह आधा पुल पार कर प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा की शहजादपुर से मानिकपुर की तरफ जा रही एक मैजिक ने बालक को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद आसपास रहे लोगों ने पहुंचकर उसे इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंचे वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से स्वजनों में रोना पिटना मच गया। स्वजनों ने बताया की वह गांव के ही इस्लामिया स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था। जानकरी होने पर शहजादपुर चौकी प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मैजिक चालक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया

[03/09, 9:28 pm] +91 96486 24949: *बस चालक ने ई रिक्शा को मारी टक्कर ई रिक्शा चालक गंभीर घायल*

*महेवाघाट कौशांबी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के पुल के पास मंगलवार की शाम तेजरफ्तार बस चालक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दिया है बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है

जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र से धाता होकर खागा को जाने वाली बस नंबर यूपी 77 ए 0926 के चालक ने महेवा घाट पुल के पास ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से लगने से टिकरा गांव निवासी ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है आसपास रहे लोगों ने सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने ई रिक्शा चालक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है

[03/09, 9:54 pm] +91 81156 50600: *अनियंत्रित बाइक सवार ने फुल्की ठेलिया को मारी टक्कर, ठेलिया वाला गंभीर घायल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठेलियां चालक को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे ठेलिया चालक गंभीर घायल हो गया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक बृजेश पुत्र कालीचरण निवासी रबडा पर ग्वालियर नगर पंचायत अझुवा के खलील अहमद के मकान में रहकर बाजार में थेलिया रेहड़ी लगाकर फुल्की का ठेला लगाते हैं आज मंगलवार देर शाम ठेलिया लेकर कमरे जा रहा था देशी ठेका के सामने अपाची बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे ठेलिया चालक गिरकर गंभीर घायल हो गया मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया वहीं अपाची बाइक और उसके चालक को चौकी पुलिस कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

[03/09, 9:55 pm] +91 96216 39625: *नाबालिक बच्चे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।** महेवाघाट थाना क्षेत्र के पुल के पास बालक के मिले शव का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है

जानकारी के मुताबिक राजेश उर्फ पृथ्वी द्वारा 19 अगस्त को अपने 09 वर्षीय नाबालिक पुत्र के गुम होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 158/24 धारा 137 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दिनांक 20.08.2024 को वादी द्वारा अपने नाबालिक पुत्र का शव यमुना नदी पुल महेवाघाट के पास मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी थी मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला दबाकर मृत्यु कारित करना आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से धारा 103/238 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष महेवाघाट को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में 03.09.2024 को थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये अभियुक्त अवधेश सिंह उर्फ महाकाल पुत्र सुरेश कुमार लोधी निवासी भीटीपर नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा थाना पश्चिम शरीरा को ग्राम निगहा व टिकरा के मध्य स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से अभियुक्त द्वारा बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की गयी है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.