कौशाम्बी03दिसम्बर23*नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर भखंदा घाट से होता है बालू का खनन*
*कनैली चौकी इंचार्ज साध रखे हैं मौन चुप्पी जिसके एवज में पहुंचती है मोटी रकम की गड्डी*
*अवैध बालू खनन के मामले में खनन अधिकारी की भी भूमिका सवालों के घेरे में है*
*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत भखंदा घाट से नियम कानून को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में बालू कारोबारी बालू का अवैध खनन करवाते हैं। बालू घाट में जेसीबी और पोकलैंड प्रतिबंधित होने के बावजूद भखंदा बालू घाट में रात के अंधेरे में जेसीबी और पोकलैंड का इस्तेमाल बालू खनन के लिए लगातार किया जा रहा है और तो और नदी की जलधारा चीरकर बालू का अवैध खनन भी रात के अंधेरे में होता है। रात के अंधेरे में भखंदा बालू घाट से हो रहे अवैध खनन पर चौकी इंचार्ज चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं जिसके एवज में उन तक मोटी रकम की गड्डी पहुंचाई जाती है जिससे बालू खनन में लगे कारोबारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उच्चाधिकारियों ने भखंदा घाट से हो रहे बालू खनन की तरफ नजर दौड़ाई तो चौकी इंचार्ज और बालू कारोबारी के बीच गठजोड़ की पोल खुलेगी वहीं नियम कानून को ताक पर रखकर बालू कारोबारी के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन पर रोक लगेगी। बालू कारोबारी रात के अंधेरे में बालू का खनन करवाकर राजस्व विभाग को भारी चपत लगाकर मालामाल हो रहे हैं और उनके काले कारनामें पर पर्दा डालकर चौकी इंचार्ज बखूबी साथ निभा रहे हैं। जबकि नियम यह कहता है कि जिस भूखंड का पट्टा बालू खनन के लिए होता है उस भूखंड से सिर्फ दिन के उजाले में ही बालू का खनन किया जाएगा यदि दिन के अलावा रात के अंधेरे में भी बालू का खनन होता है तो पूरी तरह से अवैध माना जाएगा लेकिन भखंदा बालू घाट में नियम कानून लागू कराने में सरकारी नुमाइंदे पूरी तरह से विफल हो गए हैं। अवैध बालू खनन के मामले में खनन अधिकारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*