कौशाम्बी03जनवरी24*रोजगार मेले में 159 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार*
*कौशाम्बी।* कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा देते हुए बताया गया कि रोजगार मेले में 324 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सनबीम ऑटोमोबाइल द्वारा 36, एडिको इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा 05, शिवशक्ति बायोटेक प्रा0 लि0 द्वारा 43, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल्स प्रा0 लि0 द्वारा 35, मिण्डा फुरकमा इलेक्ट्रिक प्रा0 लि0 द्वारा 40 कुल 159 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर हुबलाल दिवाकर जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य राजीव मौर्या एवं तमाम समाजसेवी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।उन्होंने शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि जो अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग नही कर पायें हैं, वे दिनांक 06 जनवरी 2023 को एस0पी0 मेमोरियल इंजी0 कॉलेज, भीटी में विभाग द्वारा पुनः आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले मे प्रतिभाग करते हुये रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं।
More Stories
लखनऊ25जनवरी25*नगर निगम के लेखपाल धड़ल्ले से करा रहे हैं कुलरकट्टा में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा और खुद भी बनाए अवैध निर्माण ।*
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा
शामली25जनवरी25*शामली में घर पर सो रही महिला को बदनीयती से पड़ोसी ने पकड़ा, पुलिस को दीं तहरीर शामली।