July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी01सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

[01/09, 13:16] +91 95549 78900: *लखनऊ -लोकभवन की सुरक्षा अब UPSSF के हवाले*
*अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान की पहली यूनिट* *लोकभवन की सुरक्षा में लगी*
*स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को* *गिरफ़्तारी का भी दिया गया अधिकार.लोकभवन की गेट नम्बर 3, 7 और 9 की मिली* *जिम्मेदारी.हर गेट पर पांच सुरक्षा बल रहेंगे तैनात.*
[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *काजू गांव में 2 दिन होगा दंगल का आयोजन*

*कौशाम्बी* चायल तहसील के अंतर्गत काजू गांव में 2 सितंबर वा 3 सितंबर को दंगल का आयोजन किया गया है मेलाध्यक्ष शिवबहादुर कोषाध्यक्ष समीर सिंह मुन्ना सिंह,लाला सिंह,शानू,कंचन सिंह,अमर बहादुर आदि लोगों के देखरेख में दंगल का आयोजन किया जाता है जहां दूरदराज के पहलवान कुश्ती लड़ने आते हैं

[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *बीसीबीएलई के हाथो मे है बैक ऑफ बड़ौदा बेरौचा की प्रगति*

*मोटा वेतन पाने वाले शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मचारी हुए काम चोर*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के बेरौचा स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात ब्रांच मैनेजर भाग चंद्र व सेकेंड ऑफिसर विवेक कुमार इन दिनों बैंक की प्रगति की जिम्मेदारी बीसीबीएलई के हाथो मे सौप रखा है। सभी बीएलई बीसीओ से धमकी दे कर क्षेत्र की लोन की वसूली तो कराते ही है और तो और ब्रांच का खाता खोलने को भी उनसे कहते है ब्रांच का कार्य न करने पर बीसी का ओडी अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है यानी बीसी का ओडी खाता बन्द कर दिया करते है अपना खाता बंद किये जाने के डर के कारण ग्राहको को बिन बताए बीमा व अटल पेंशन के साथ केसीसी के सादे विड्राल पर हस्ताक्षर करवा कर रोल ओवर कर दे रहे है जिस कारण अक्सर ग्राहक एवं बीसी के बीच विवाद बना रहा करता है। और बैंक अफसर ब्रांच में बैठकर बीसी को अपना वेतन भोगी मजदूर की तरह कार्य ले रहे है। जिसके बाद भी महीने में लगभग 15 दिन बीसी बी एलई का ओडी खाता बंद कर दिया जाता है। जिसे बीसी का पैसा बैंक मे ही फसा रहा करता है। बीसी अपना सेंटर छोड़ कर क्षेत्र में अपना पेट्रोल लगा कर बैंको की प्रगति पूरी करते है। जितने भी खाते खुलते है जो भी प्रगति होती है सारी प्रगति बीसी के द्वारा ही हुआ करती है बीसीयो ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर दोषी शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *25 सितंबर को होगा मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का चुनाव*

*कौशाम्बी* जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सरस हाल में दिनांक 31 अगस्त को मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मासिक बैठक समिति के अध्यक्ष रामबदन भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समिति का चुनाव 25 सितंबर 2022 को कराए जाने का निर्णय लिया गया बैठक में समिति के अध्यक्ष रामबरन भार्गव ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है पत्रकारिता की दिशा और दशा में चिंतन आवश्यक है स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए मीडिया द्वारा तथ्यात्मक आलोचना की जरूरत है उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि निष्पक्ष और निर्भीक होकर समाचारों को प्रकाशित करने एवं दिखाने का सिलसिला जारी रखें क्योंकि पत्रकारिता किसी को खुश करने के लिए नहीं की जानी चाहिए बैठक में जयशंकर गुप्ता अनुराग शुक्ला मोअज़्ज़म खान रमेश कुमार त्रिपाठी कृष्ण मणि मिश्र अतहर हुसैन रिजवी महेंद्र मिश्रा जरीना सिद्दीकी सत्य ज्ञान चंद्र द्विवेदी बालमुकुंद तिवारी शोभित बाजपेई मोहम्मद अलीम सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *सरकार की गलत नीतियों से श्रमिकों के बच्चे करेंगे मजदूरी*

*केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत मजदूर के बच्चों को पढ़ाने के लिए गम्भीर नही है योगी सरकार*

*सरकार की गलत नीतियों के चलते 2 वर्ष से बंद है बाल श्रमिक विद्यालय*

*कौशाम्बी* समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में संचालित किए जाने वाले बाल श्रमिक विद्यालयों में योगी सरकार के अधिकारियों का ग्रहण लग गया है जिससे बाल श्रमिक विद्यालय पूरी तरह से बंद हो चुके हैं पूरे उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में हजारों बाल श्रमिक विद्यालय चल रहे थे जो सरकार की गलत नीतियों के चलते अचानक बंद हो चुके हैं अकेले कौशांबी जिले में 66 बाल श्रमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे थे जो 2 वर्षों से बंद है

कांग्रेस की सरकार में बाल श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए पूरे देश में बाल श्रमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे थे लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे देश के बाल श्रमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अधिकारियों की गलत नीतियों के चलते बाल श्रमिक बच्चे मजदूरी करने को मजबूर होंगे बाल श्रमिक बच्चों को शिक्षा देने की योजना में ग्रहण लग जाने के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उनके अधिकारी गंभीर होकर बाल श्रमिक विद्यालय के संचालन को फिर से शुरू कराने की पहल नहीं कर सके हैं जिससे पूरे प्रदेश में बाल श्रमिकों के उत्थान में चलाई जाने वाली योजना में ग्रहण लगता दिख रहा है

गौरतलब है कि सरकार की गलत नीतियों के चलते जब बाल श्रमिक शिक्षित नहीं होंगे तो वह जीविकोपार्जन के लिए मजबूरी मे मजदूरी करने को मजबूर होंगे लेकिन एसी रूम में बैठकर योजना बनाने वाले अधिकारियों को बाल श्रमिकों के बर्बाद होते भविष्य की चिंता नहीं है योगी सरकार में बंद कर दिए गए बाल श्रमिक विद्यालय के मामले में अधिकारियों की लापरवाही कहां जाए या फिर सोची समझी साजिश के तहत योगी सरकार के अधिकारी बाल श्रमिकों के भविष्य को बर्बाद करने में लगे हुए हैं यह जांच का विषय है लेकिन कुछ भी हो बाल श्रमिक विद्यालय बंद हो जाने के बाद बाल श्रमिकों के बर्बाद होते भविष्य के चलते योगी मोदी सरकार की गांव क्षेत्र में जोरदार किरकिरी हो रही है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है

[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन*

*कौशांबी* जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की समस्याओं के समाधान के लिए, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शुक्रवार को ज्ञापन देगा संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष माया सिंह ने इस आशय की जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोलियो ड्यूटी, ट्रिपल ए ,संचारी रोग नियंत्रण ड्यूटी और कोरोना काल में ड्यूटी लेकर स्वास्थ्य विभाग मेहनताना नहीं दे रहा है| बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा बिना मोबाइल दिए हुए जबरन सेवा समाप्त करने की धमकी देकर पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के लिए दबाव डाला जा रहा है| इसके साथ ही ड्राई राशन वितरण व्यवस्था में शामिल किए गए आपूर्ति विभाग के कोटेदारों द्वारा 2 वर्षों से केंद्रों के लाभार्थियों का खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है बताया कि जिले में कुल 1775 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें मात्र 532 केंद्रों में ही भवन निर्माण हुआ है, शेष प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन और किराए के भवनों में चल रहे हैं| जहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसके अलावा भी अन्य तमाम गंभीर समस्याएं हैं जो लंबे समय से दूर नहीं की जा रही है इनके समाधान के लिए डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा यदि समस्याएं दूर नहीं की जाती हैं तो संघ के द्वाराआगे की रणनीति तय की जाएगी


[01/09, 19:26] +91 99191 96696: *प्रेमिका पर युवक ने किया गंभीर हमला मृतक समझकर युवक फरार*

*खून से लथपथ बालिका रातभर खेत में पड़ी रही बेहोश*

*कौशाम्बी* सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के नेवादा स्थित अमवा ईट भट्टे के पास एक प्रेमिका पर युवक ने प्राणघातक हमला किया है हमले में प्रेमिका को गंभीर चोटें आई हैं उसे मृतक समझकर खेत में फेंक कर प्रेमी फरार हो गया है रात भर प्रेमिका बेसुध हालत में खेत में पड़ी रही सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो देखा कि खून से लथपथ बालिका खेत में बेहोश हालत में पड़ी है जिस पर मामले की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे हैं और मामले की सूचना पुलिस को दिया है सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है

जानकारी के मुताबिक सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के ऐगावा गांव निवासी सुमन देवी उम्र 19 वर्ष पुत्री रमेश एक युवक से प्रेम करती है बुधवार की शाम युवक ने उसे गांव के बाहर बुलाया दोनों अमवा ईट भट्ठे के पास पहुंच गए जहाँ युवक ने प्रेम प्रसंग के विवाद में युवती का गला काट दिया बालिका को मृतक समझ कर खेत में उसे फेक कर युवक फरार हो गया खून से लथपथ बालिका रात भर खेत में पड़ी रही सुबह बालिका को खून से लथपथ ग्रामीणों ने देखा तो मामले की सूचना परिजनों को दी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.