कौशाम्बी01मई*03 मई को मनाई जाएगी ईद:शहर क़ाज़ी*
*कौशांबी:* शहर क़ाज़ी मुफ्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी साहब ने बताया की 29 रमज़ानुल मुबारक 1443 हिजरी मुताबिक 01 मई 2022 को ईद का चांद नज़र नहीं आया किंतु 30 का एतिबार करते हुए ऐलान किया जाता है की 02 मई 2022 को रमज़ानुल मुबारक की 30वीं तारीख है और शव्वालुल मुकर्रम 1443 हिजरी की पहली तारीख यानी ईदुल फितर 03 मई 2022 बरोज़ मंगल को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया की ईद की रात इबादत करने का इस्लाम में बहुत महत्व है हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस है की जो अल्लाह के लिए ईदैन(दोनो ईद ईदुल फितर और ईदुल अजहा) की रात इबादत करेगा उसका दिल कयामत के दिन नहीं घबराएगा जबकि उस दिन लोगों पर डर की वजह से घबराहट तारी होगी।एक और हदीस में है की जो इस रात इबादत करता है उसपर जन्नत वाजिब(जरूरी) हो जाती है।
More Stories
नई दिल्ली08अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*