July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी01दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[01/12, 7:24 pm] +91 99191 96696: *सिपाही की कार से कुचलकर बच्चे की मौत का मामला,लोगो ने किया चक्का जाम*

*प्रशासन ने परिवार को सौंपा एक लाख की सहायता राशि का चेक,*

*कौशाम्बी।* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात नशेबाज सिपाहियो की कार से कुचलकर बच्चे की मौत मामले में आक्रोशित लोगो ने शुक्रवार की सुबह फिर सड़क जाम कर दिया,सुबह सुबह सड़क जाम होने की सूचना पर तत्काल सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण और एसडीएम चायल सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची और लोगो को समझाने का प्रयास किया, लेंकिन आक्रोशित परिजन और कस्बाई मानने को तैयार नहीं हुए और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रदर्शन करते रहे।

वही शासन के निर्देश के क्रम में एसडीएम चायल सहित सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पीड़ित परिजनो से वार्ता कर उन्हे एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा है और अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया है।इसके बावजूद आक्रोशित लोग काफी देर तक सड़क पर डटे रहे काफी समझाने बुझाने शासन से आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए हैं।

[01/12, 7:24 pm] +91 99191 96696: *मोबाइल टावर चोरी मामले में एसपी ने कहा झूठी चोरी की दर्ज कराई गई है एफआईआर होगी कार्यवाई*

*कौशाम्बी।* जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी गांव में लगे मोबाइल कंपनी के पूरे टावर के ही चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया,मोबाइल टावर चोरी होने की जब एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जांच कराई तो मामला पूरी तरह से झूठा निकला,एसपी ने कहा झूठा मामला दर्ज कराने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने जनपद में कई स्थानों पर मोबाइल कंपनियों को नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए अपने मोबाइल टावर लगा रखे है,कंपनी ने अपना एक मोबाइल टावर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजीहिनी गांव उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के खेत में लगाया था, जिसकी चोरी हो जाने की एक एफआईआर कंपनी के टेक्नीशियन राजेश यादव ने संदीपन घाट थाना में दर्ज कराई है,एफआईआर में पूरा मोबाइल टावर ही चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,जिसमे मोबाइल का पूरा टावर जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई गई वह 9 महीने पहले चोरी हुआ बताया गया।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जांच कराई तो मामला झूठा निकला,एसपी ने बताया कि मोबाइल टावर कंपनी के लोग जनवरी 2023 में जमीन मालिक से मामला बिगड़ जाने पर खुद ही मोबाइल टावर के सारे सामान खोलकर ले गए थे,और वह कभी थाने कोई शिकायत करने ही नही आए,और उनके ही कर्मचारी द्वारा मार्च 2023 की घटना दिखाकर आनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा चोरी की घटना पूरी तरह से झूठी है ,गलत मामला दर्ज कराने वालो पर कार्यवाई की जायेगी।वही मोबाइल टावर चोरी मामले में कयास लगाए जा रहे है कि कही इंश्योरेश कम्पनी से क्लेम की रकम के लिए तो इस तरह की एफआईआर दर्ज कराई गई है,बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है,जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

[01/12, 7:40 pm] +91 99198 40516: *मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील*

*कौशाम्बी* उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अर्ह मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे/आपत्तियॉ दिनांक 09 दिसम्बर 2023 तक प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 02 दिसम्बर को पंचम एवं 03 दिसम्बर 2023को षष्टम् विशेष अभियान की तिथियॉ है, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबिल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियॉ प्राप्त करेंगे। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेंगा। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं जनसामान्य से अधिकाधिक अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

[01/12, 8:28 pm] +91 99194 75893: *दुर्घटना में 3 सिपाही सहित 4 पर मामला दर्ज,दो गिरफ्तार*

*बच्चे को कार से कुचलने और आक्रोशित लोगो द्वारा सड़क जाम करने का मामला*

*कौशाम्बी जिले* के सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में गुरुवार की देर शाम बच्चे को नशे में धुत कार सवार सिपाहियो द्वारा लापरवाही से कार ड्राइव करते हुए हिट एंड रन किए जाने पर एक मासूम बच्चे हिमांशु 8 वर्ष पुत्र अजय कुमार की कुचलकर मौत हो गई थी बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगो ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया था,जिसके बाद आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए थे घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ चायल और एसडीएम चायल की कड़ी मशक्कत के बाद और कार्यवाई के आश्वासन के बाद लोग माने और जाम को समाप्त किया।

अधिकारियों के आदेश के बाद देर रात सराय अकिल थाना पुलिस ने सिपाही अभय यादव,सिपाही रोहित तिवारी,सिपाही अरुण यादव और एक अन्य गुड्डू मौर्य के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है,वही बताया जा रहा है कि किसी एक सिपाही के साथ एक अन्य को भी पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।

[01/12, 8:28 pm] +91 99194 75893: *दो पहिया वाहन के टक्कर लगने से बुजुर्ग हुआ घायल इलाज के दौरान हुई मृत्यु*

*कौशाम्बी* सैनी थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर गांव निवासी ज्ञान सिंह यादव बृहस्पतिवार के दिन सुबह लगभग 11 बजे अपनी साइकिल से भोला चौराहा आ रहे थे तभी अली पुर जीता बाजार के पास तेज और लापरवाही से चलाते हुए दो पहिया वाहन ने 58 वर्षीय बुजुर्ग के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर लगने से 58 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल सहित जमीन पर गिर पड़ा।आस पास रहे लोगों ने दौड़कर आये और बुजुर्ग के घर में सूचना दी तब तक दो पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को कड़ा सीएसी ले गए जहां डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट करना शुरू कर दिया लेकिन तब तक बुजुर्ग ने सीएससी कड़ा में ही दम तोड़ दिया परिजनों ने सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

[01/12, 8:44 pm] Anil: ♦️लखनऊ

तबादला अपडेट…

जागृति अवस्थी प्रयागराज की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

अंकिता जैन कुशीनगर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

सार्थक अग्रवाल वाराणसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

शाश्वत त्रिपुरारी मथुरा के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

कृष्ण कुमार सिंह झांसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

दिव्या मिश्रा बिजनौर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

प्रखर कुमार सिंह कानपुर नगर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

राल्लापल्ली जगत साई बाराबंकी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

मृणाली अविनाश जोशी गोरखपुर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

पूजा गुप्ता गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

ध्रुव खाडिया अयोध्या के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

कृति राज फिरोजबाद के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

शाहिद अहमद बस्ती के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

कंडारकर कमल किशोर मेरठ के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने

हर्षिका सिंह चंदौली की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं

हिमांशु गुप्ता उन्नाव के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.