कौशाम्बी01अगस्त24*मंदिर परिसर में गुलाब का पौधा रोपण करते समय दबंगो ने युवक को पीट कर गंभीर रूप से किया घयाल*
*कौशांबी* मंदिर परिसर की ज़मीन पर फुलवारी लगा रहे युवक की दबंगो ने जमकर पिटाई की, युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसको बेहोशी हालत में छोड़कर दबंग फरार हो गए। परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुचे, जहा पर उसका इलाज़ चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र के बख़्तियारा परसीपुर गाँव के रहने वाले अभिषेक मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह मंदिर परिसर की ज़मीन पर गुलाब के पौधा रोपण कर रहे थे। तभी पड़ोस के रहने वाले दबंगो लक्ष्मीकांत, श्रीकांत, रमाकांत आदि लोगो ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमे अभिषेक को गंभीर चोट आई है चीख़-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके की तरफ भागे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है की जिस भूमि पर मंदिर का निर्माण हुआ है। उसको दबंग अपनी बता रहे है। और किसी भी तरह का काम वहां पर करने नही देते है। यही वजह है कि जब अभिषेक गुलाब का पौधा लगा रहा था, तो उस पर दबंगो ने हमला बोल दिया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें