कौशाम्बी 01 अप्रैल* दंपति से दबंग तांत्रिक ने की 80 हजार रुपये की ठगी।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आज़तक
कौशाम्बी 01 अप्रैल* थाना पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा गांव में एक दबंग तांत्रिक ने दंपति से उपचार करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के बयान के मुताबिक नवजात शिशु पैदा होने के बाद लगभग 10 से 15 दिन में उनकी मृत्यु हो जाती थी पीड़ित चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी कोई सुधार नहीं होता था इसी बात को लेकर पीड़ित बहुत परेशान था इसी बीच अषाढ़ा निवासी पीड़ित के मुताबिक आरोपी वसीम पुत्र अमर उल्ला पीड़ित दंपती के पास गया। और उपचार के नाम पर गारंटी लिया काम न होने पर पैसा वापस देने का वादा करते हुए पीड़ित इसरार पुत्र वली मोहम्मद को झांसे में लेकर व बरगलाकर उपचार के नाम पर 80 हजार रुपये ले लिया लगभग पूर्व 7 माह पहले पीड़ित का नवजात शिशु पैदा हुआ और चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया लेकिन महज 3 दिन में नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़ित दंपत्ति ने तांत्रिक से पूछा की आपके द्वारा तंत्र मंत्र की विधि से उपचार सही नहीं हुआ है तांत्रिक ने पीड़ित दंपत्ति से और पैसे की मांग की पीड़ित दंपत्ति ने उपचार न करवाने की बात कहते हुए अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस बात से आक्रोशित होकर दबंग तांत्रिक ने पीड़ित के माँ व बहन को बेरहमी से पीटने लगा और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया, पीड़ित ने थाने में जाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करायी जा रही है।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*