कौशांबी31दिसम्बर24*संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई युवती*
*शरीर पर कही भी चोट का निशान नहीं परसरा रेलवे लाइन के बीचों बीच मृत पाई गई युवती*
*खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में पोस्ट मॉर्टम हाउस भेजा*
*भरवारी कौशाम्बी* थाना कोखराज अंतर्गत परसरा रेलवे लाइन पर एक युवती मृत पाई गई जिसकी खबर लिखे जाने तक कोई पहचान नहीं हो सकी मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है
ज्ञातब्य हो कि आज मंगलवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे विधायक संजय गुप्ता के स्कूल के सामने रेलवे लाइन पर बीचों बीच एक युवती की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जाती है युवती की मौत इस प्रकार से हुई है कि कही भी उसके शरीर में ट्रेन से कटने की या चोट नहीं दिखाई पद रही है वही उसका मुंह उसके खुद के बालो से ढका हुआ है lऐसे में सवाल उठता है कि उक्त युवती के शरीर में कही भी चोट का निशान भी नहीं है वही लाइन के बीचों बीच मृत पड़ी हुई हैं lशव को देखने से लगता है कि वह आस पास की नहीं होगी क्योंकि उसके पैर में मोजा पहनी हुई है साथ ही स्वेटर भी हो सकता है कि उसकी मौत कही और हुई हो बाद में ट्रेन हादसा दिखाने का प्रयास किया जा रहा हो हालांकि मौत की खबर से इलाके की तमाम महिला एवं पुरुष शव देखने वाली की भीड़ लगी हुई थी lजबकि मृतक की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है वही पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया l
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*