कौशांबी22जुलाई24*कुलर की तार जोड़ते समय बिजली करंट के चपेट में आए युवक की मौत*
*घर पर हो रहा सगाई उत्सव बदल गया मातम का शोर*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा में कैलाश के घर पर उसकी बेटी का सगाई का उत्सव चल रहा था। रिश्तेदारों के घर पर इकट्ठा होने और सगाई होने के बाद खाना खाकर रिश्तेदारों के सोने के लिए बिस्तर लगा कर कैलाश का भाई वहां पर कूलर लगा रहा था । कुलर का तार लगाते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अंदावा गांव के छबीले 27 पुत्र त्रिलोकी के भाई कैलाश की पुत्री रेशमी की सगाई थी। सगाई वाले रसूलपुर काजी से आए थे सगाई के रस्म होने के बाद रिश्तेदारों को खाना खिलाया और सोने के लिए छत पर बिस्तर लगाकर कूलर लगा रहा था इसी बीच उसने तार जोड़ा और बिजली के करंट के चपेट में आने से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सूप बेचकर पत्नी सोनी और बच्चे कलश 5 कार्तिक 3 वर्ष खुशी 2 वर्ष का पालन पोषण करता था भाई के बेटी कि सगाई के उत्सव में सब व्यस्त थे। लेकिन छत पर देर में पहुंचने पर मृत अवस्था पर पड़ा हुआ था।
वहीं ग्रामीणों में चर्चा है की मृतक डी जे का काम भी करता था। बज रहे डी जे की तार घर के पास से गुजरी बिजली की तार से जोड़ रहा था जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हुई।
More Stories
पानीपत9जुलाई25*पति से नाराज़ होकर घर से निकली युवती को ट्रेन क़े डिब्बे मे 4 युवकों ने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
इलाहाबाद9जुलाई25*न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने यूपी पीसीएस-जे 2022 घोटाले पर प्रस्तुत की प्रारंभिक रिपोर्ट;