कौशांबी20जुलाई24*बुलेट बाइक चालक ने अधेड़ महिला को मारी टक्कर महिला का दायां पैर टूटा*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी अंतर्गत मूरतगंज के मस्जिद के ठीक सामने से सड़क क्रास कर रही अधेड़ महिला को बुलेट बाइक चालक ने टक्कर मार दिया है जिससे महिला का पैर टूट गया
जानकारी के अनुसार केलपति उम्र 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय नोखे उम्र निवासी रधुनाथ पुर कालोनी मूरतगंज किसी काम से गयी थी वापस घर आते समय बुलेट बाइक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे पैर टूट गया मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार तोमर दिवान लालबाबू ने अधेड़ महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया व बुलेट बाइक को पकड़कर मूरतगंज चौकी पर खड़ी कराया
More Stories
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।
कानपुर नगर27अप्रैल25*IAS सैमुअल पॉल N 2013 MD KESCO कानपुर को GST अपर आयुक्त कानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है