February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी17जनवरी25*युवक की हत्या में युवती के पिता भाई और दोस्त गिरफ्तार*

कौशांबी17जनवरी25*युवक की हत्या में युवती के पिता भाई और दोस्त गिरफ्तार*

कौशांबी17जनवरी25*युवक की हत्या में युवती के पिता भाई और दोस्त गिरफ्तार*

*युवती के साथ छेड़खानी के चलते हुई थी नईमुद्दीन की हत्या कुएं में फेंक दिया था शव*

*कौशाम्बी।* जिले में गुरुवार को कुएं में हत्या कर फेंके गए युवक के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,युवती के साथ छेड़खानी और धमकी के चलते युवक की हत्या की गई थी,पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के पिता,भाई और दोस्त को गिरफ्तारी किया है,आरोपियों ने युवक द्वारा बहन को परेशान करने,बहन की शादी के बाद उसके पति की हत्या किए जाने की धमकी के बाद हत्या किया जाना स्वीकार किया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में कुए में शव मिलने की सूचना मिली थी,जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस व ग्राम वासियों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया, जिसकी शिनाख्त नईमुद्दीन उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र नसीरुद्दीन नि० चपहुआ के रूप में हुई थी।चरवा थाना पुलिस और एसओजी टीम का गठन किया गया था।

सर्विलांस की सहायता से मृतक व अन्य संदिग्ध मोबाइल नम्बर के कॉल डिटेल की समीक्षा करते हुये, साक्ष्य के आधार पर घटना में सम्मिलित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये आरोपी कुलदीप ने बताया कि नईम मेरा मित्र था, मेरे बाहर रहने के दौरान घर आते जाते मेरी बहन को प्रेम जाल में फसाकर, जबरन छेड़खानी करने लगा तथा कही और शादी करने पर उस लड़के की हत्या करने तक की धमकी देने लगा। इस बात को जब मेरी बहन ने मुझे बताया तो मैने अपने पिता व संदीप के साथ योजना बनाकर, अन्धेरा होने पर बहाने से उसको खेत में बुलाया तथा हम तीनों ईट, राड व डण्डे से मारकर उसकी हत्या कर दी,और शव को खेत में स्थित कुए में डाल दिये ताकि किसी को पता न चले। मैंने 13 जनवरी को पूना जाने का रेल टिकट भी करा लिया था ताकि पकड़ में न आऊँ।तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.