कौशांबी15जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
[15/01, 6:19 pm] +91 89577 51550: *ई रिक्शा से टकराया बुलेट सवार गंभीर घायल*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास बुलेट सवार युवक ई रिक्शा से टकरा गए हैं जिससे बुलेट सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए हैं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं और बुलेट सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
जानकारी के मुताबिक अमित कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी सुखदेव पुर थाना मंझनपुर बुधवार को बुलेट मोटरसाइकिल से मंझनपुर की ओर से आ रहे थे सामने से आ रहे ई रिक्शा से उनकी बुलेट टकरा गई है जिससे बुलेट सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
[15/01, 6:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की बैठक संपन्न*
*कौशाम्बी* अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सच्चिदानन्द यादव द्वारा समस्त जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के प्रधानाचार्यों के साथ की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्यों को अटल आवासीय विद्यालय योजना एवं आवेदन तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा कक्षा-8 में वर्तमान में शिक्षारत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के आवेदन कराने के लिए समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके लिए कम से कम 10 आवेदन का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज प्रवेश परीक्षा में जनपद के अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाय।इस अवसर पर डायट प्राचार्या मंझनपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
[15/01, 7:07 pm] +91 99191 96696: *युवक की हत्या से सनसनी कुएं में मिला युवक का शव*
*पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर भेजा पीएम हाउस*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया युवक की हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत के पास खून देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के चपहुवा गांव निवासी नईमुद्दीन उम्र 26 वर्ष पुत्र नसीर की अभी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी उसकी हत्या धारदार हथियार से कर हत्यारों ने शव को कुएं में फेंक दिया बुधवार की सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने खेत में खून देखा तो पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शव कुएं में मिला मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मृतक के परिवार के लोग भी मौके पहुंच गए ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
[15/01, 7:10 pm] +91 99562 82731: *किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस का किया गया आयोजन*
*कौशाम्बी* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया बैठक में डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कृषकों से खेती-बाड़ी पर संवाद स्थापित किया गया। इनके द्वारा कृषकों को बताया गया कि कृषि के साथ-साथ कृषि विवधीकरण अपनाते हुए कृषि के साथ पशुपालन, सब्जी उत्पादन, बागवानी अपनाया जाय। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी तथा कृषक का विकास होगा। डॉ0 श्रीवास्तव द्वारा कृषकों को बताया गया कि जो कृषक पशुपालन करना चाहते हों और आर्थिक रूप से कमजोर हों, वो कृषक अपने नजदीकी गौशाला से सम्पर्क करते हुए टैग किया हुआ पशु प्राप्त कर सकते हैं।
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू द्वारा कृषकों को बताया गया कि जो कृषक अलग-अलग फसलों का उत्पादन करना चाहते हैं, वो कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार से समय-समय पर उपलब्ध मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण कार्यक्रम कराये जाते रहते हैं। मत्स्य विकास से आये हुए श्री बृजेश सिंह द्वारा कृषकों को मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में बताया गया तथा कृषकों को यह भी अवगत कराया गया कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं। लाल जी सरोज सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा द्वारा कृषकों को सरसों की फसल पर सल्फर के उपयोग के बारे में बताया गया जो कि कृषि रक्षा इकाईयों पर कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध करायी जाती है। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू द्वारा कृषक को सोलर पम्प योजना की जानकारी प्रदान की गयी कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषक को अपने पारदर्शी पंजीकरण संख्या के द्वारा ऑनलाइन 02 एच.पी./03 एच.पी./05 एच.पी./7.50 एच.पी./10 एच.पी. सोलर पम्प का आवेदन करना होता है, आवेदन के समय कृषक को रूपये-5000.00 ऑनलाइन टोकन मनी जमा करनी होती है। टोकन कन्फर्म होने पर कृषक अंश चालान के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा करना होता है। कृषक के पास 03/05 एच.पी. के सोलर पम्प के लिए 06 इंच व 7.50/10 एच.पी. के लिए 08 इंच का बोर होना आवश्यक है। वर्तमान में सोलर पम्प के लक्ष्य प्राप्त हैं जिस के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है। इच्छुक कृषक बन्धु ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू अभयराज गुप्ता, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मंझनपुर सुश्री सूरूचि विश्वकर्मा, मत्स्य विभाग बृजेश सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग राकेश चन्द्र, लघु सिंचाई विभाग कुलदीप गुप्ता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं विभिन्न विकास खण्डों से आये कृषक उपस्थित रहे
[15/01, 7:24 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *03 प्राप्त आईजीआरएस शिकायतों का डीएम ने किया मौका मुआयना*
*कौशाम्बी* आई०जी०एस० सन्दर्भ सं०-40017424025403 40017424025404 40017424025405 40017424025-403 शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र निवासी ग्राम भग्गू निवासी ग्राम-भीखागरग का पूरा मजरा जाठी तहसील मंझनपुर द्वारा आराजी सं0-1545 मि0 पर दिक्षीणगएर ज्ञान चन्द्र यादव आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रश्नगत आराजी पर किसी भी प्रकार कब्जा व दखल रोकने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र का स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच कराया गया, िंजसमें पाया गया कि आराजी साः- 1545मि) एखामा 0.1140 हे० पर छितिया पत्नी छेदी लाल व छेदी लाल पुत्र बुधई तथा ज्ञान चन्द्र पुत्र सियाराम आदि का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। भूमि पर शिकायतकर्ता द्वारा पिलर खड़ा कर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसको मा० उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 26.01.2023 के क्रम में नायव तहसीलदार की उपस्थिति में दिनांक-30.10.2024 को अवैध कब्जा हटाकर पट्टा आवंटित को कब्जा दिलाया गया। वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है, मौके पर यथा स्थिति बनी हुई है। आराजी से सम्बन्धित मा० राजस्व परिषद् प्रयागराज के कम्प्यूटरीकृत वाद सं० ए०एल०-202202-4200-3335 विनोद कुमार व अन्य बनाम ज्ञान चन्द्र अन्तर्गत धारा-110 राजस्व संहिता 2006 के आदेश दिनांक 04.06.2024 द्वारा दायर निगरानी बलहीन होने के कारण निरस्त कर दी गयी है। मा0 उच्च न्यायालय के आदेश 16.01.2023 के क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया गया है। उसी आदेश के क्रम में विपक्षी ज्ञानचन्द्र को कब्जा दिलाया गया है। शिकायत की जाँच के समय शिकायतकर्ता मौके पर उपस्थित हुए तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण आख्या से अवगत कराए जाने पर असन्तुष्ट एवं स्पॉट मेमों पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया गया है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा मौके पर स्वयं जाकर किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
इसी प्रकार आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ संख्या-92417400017378 शिकायतकर्ता महेश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम जाठी तहसील महानपुर द्वारा कब्जा करने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र का स्थलीय एवं अभिलेखीय जॉच राजस्व टीम द्वारा कराए जाने पर पाया गया कि प्रार्थी ने जिन लोगों के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, वे लोग प्रार्थी के निजी भूमि जो संक्रमणीय भूमिधर है, में पूर्व से घर बनाए हुए है वहां की सरकारी भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं किया जा रहा है। बगल में प्रार्थी के परिवार की भूमिधरी की भूमि है, जिस पर कुछ मकान बने हुए है। प्रार्थी को अवगत करा दिया गया है कि वे मकान आपके चाचा की भूमिधरी भूमि में बना है, प्राथी सन्तुष्ट है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा मौके पर स्वयं जाकर किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
इसी प्रकार आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ संख्या-15174240199713 शिकायतकर्ता तेजबली पुत्र बेनी प्रसाद निवासी हिसामबाद मजरा कोशम खिराज तहसील मंझनपुर द्वारा प्रार्थी को उसकी जमीन दिलाये जाने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच में पाया गया कि आ०सं०-852 1024. 1083 व 1029 में सहखातेदार के रूप में बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। आवेदक आराजी के अलावा अन्य गाटों पर आपसी खानदानी बटवारे के तहत काबिज है, आवेदक खानदानी बटवारे में मिले गाटे के आलावा अन्य आराजी में भी बटवारा चाहता है, जिस कारण विपक्षी से विवाद होता है । प्रकरण भूमिधरी भूमि का बटवारा से सम्बन्धित है, आवेदक को अवगत करा दिया गया कि यह अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 की धारा-116 का बाद योजित कर अनुतोष प्राप्त करें। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं जाकर किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
[15/01, 7:34 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *09 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के निर्देश*
*कौशाम्बी* भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त जनसेवा केन्द्रों से कृषको का फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है। दिये गये निर्देशों के बावजूद जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 09 सीएससी सेंटरों जिंसमें-रियाज अहमद दौलतपुर कसार, श्याम यादव रतगहा, दिनेश कुमार चरवा, बृजमोहन शर्मा चायल, कमलेश कुमार सोनी मंझनपुर, चन्दन सिंह कोसम इनाम, शुभम कुमार केशरवानी धुमाई, किरन कुमारी सौरई बुजुर्ग रजनीश सोनकर शमशाबाद की आई0डी0 निरस्त करने के निर्देश दियें।
[15/01, 7:53 pm] Anil: *अनियंत्रित ई रिक्शा पलटने से अधेड़ महिला घायल*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बलिहावा मोड़ के पास बीते दिन 14 जनवरी को करीब 8:00 बजे रात अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया जिससे ई-रिक्शा में सवार महिला घायल हो गई राहगीरों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया रिक्शा चालक ईरिक्शा छोड़कर फरार हो गया है
जानकारी के अनुसार परवीन बानो उम्र 45 वर्ष पत्नी हयात अली निवासी हरदरमऊ थाना पिपरी मंगलवार की रात 8 बजे कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी अपने रिश्तेदार की मिट्टी दे कर वापस अपने मायके संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नौवापुर गांव जा रही थी ई रिक्शा से जैसे ही वह बालिहावा मोड़ के पास पहुंचे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे परवीन बानो गंभीर रूप से घायल हो गई राहगीरों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया
[15/01, 8:31 pm] +91 96216 39625: *हैण्ड पम्प पर पानी भरने गई किशोरी के साथ हुई छेड़खानी*
*कौशाम्बी।**संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी अंतर्गत एक गांव में हैण्ड पम्प पर पानी भरने गई किशोरी के साथ छेड़खानी की गई। किशोरी हैण्डपम्प से पानी भर रही थी तभी गांव का एक व्यक्ति पीछे से जाकर किशोरी को पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। छेड़खानी की शिकार किशोरी ने जब हो हल्ला मचाया तो किशोरी को बचाने के लिए दो महिलाएं वहां पर पहुँच गई और विरोध करने लगीं। विरोध कर रही महिला का भी उक्त व्यक्ति ने गलत नियत से हाँथ पकड़कर घसीटते हुए पास के घर में ले जा रहा था। छेड़खानी की शिकार किशोरी और महिला ने हर्रायपुर चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी अंतर्गत बसेढ़ी गांव की एक किशोरी सुबह लगभग 9 बजे हैण्ड पम्प पर पानी भरने गई थी। पानी भरने के दौरान राजेंद्र कुमार पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी उपरोक्त किशोरी को पीछे से पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के द्वारा शोर मचाने पर बचाव के लिए बिजली रानी और नीलम निर्मल नाम की दो महिलाएं वहां पहुँच गईं जिसके बाद किशोरी को छोड़कर राजेंद्र कुमार बिजली रानी का हाँथ पकड़ कर घर में खींचने लगा किसी तरह बिजली रानी ने राजेंद्र कुमार के हाँथ से अपना हाँथ छुड़ाकर अपनी आबरू बचा ली है।
[15/01, 8:31 pm] +91 96216 39625: *नगर पालिका अध्यक्ष ने श्रद्धांलुओं के लिए कराई भोजन एवं जलपान की व्यवस्था*
*कौशाम्बी।**महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सरोज फ़ौजी ने समदा में स्वागत शिविर में जलपान की व्यवस्था कराई है। महाकुम्भ में देश- विदेश के लोग आ रहे हैं आने – जाने वाले श्रद्धांलुओं के लिए मंझनपुर में समदा के पास स्वागत शिविर बनाया गया है। इस शिविर में बिहार, मध्य प्रदेश एवं विभिन्न राज्यों के सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत कर श्रद्धालुओं को जल पान का भव्य प्रसाद वितरण किया गया। खाने पीने की उत्तम व्यवस्था के साथ ही चाय, पानी, सब्जी में आलू, मटर, आलू जीरा, दमालु, रायता, चटनी, पापड़, चावल, तंदूरी रोटी, कचौडी़, शाही बूंदी, हलुआ की व्यवस्था किया गया है।
[15/01, 8:53 pm] +91 72030 25344: *कृषि बीज गोदाम में लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड निकला कृषि विभाग का कर्मचारी*
*थाना सैनी पुलिस ने 3 लाख की चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा*
*विभाग के दो कर्मचारियों समेत पिता पुत्र व्यापारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कृषि बीज भंडारण में चोरी के मामले में विभाग का और कौन-कौन अधिकारी शामिल*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के ठीक पीछे राजकीय कृषि बीज भण्डारण गोदाम में 13 जनवरी की रात्रि दरवाजे का ताला तोड़ करके तीन लाख रुपए कीमत का बीज गोदाम से उर्वरक आदि सामान चोर उठा ले गए थे मामले की सूचना सैनी पुलिस को दी गई थी पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम चला कि कृषि विभाग के दो कर्मचारी ही विभाग से तीन लाख रुपए कीमत के उर्वरक व अन्य कृषि सामान की चोरी करने के मास्टरमाइंड है और विभागीय कर्मचारियों ने गोदाम का ताला तोड़ करके व्यापारियों को माल बेच दिया है पुलिस ने विभाग के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर व्यापारी और उनके पुत्रों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी गए माल को बरामद कर लिया है पुलिस ने घटना का खुलासा कर गिरफ्तार पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया है राजकीय कृषि बीज भंडारण गोदाम सैनी में चोरी गए इस मामले में विभाग का और कौन-कौन अधिकारी शामिल है यह अभी बड़ी जांच का विषय शेष रह गया है अगर पुलिस ने अपनी तफसीस आगे बढ़ाई तो विभाग के अधिकारी इस चोरी की घटना के मास्टरमाइंड निकलेंगे हालांकि चोरी में शामिल विभाग के दोनों कर्मचारियों पर अभी तक विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है
जानकारी के मुताबिक राजकीय कृषि बीज भंडारण केंद्र सैनी के गोदाम में 13 जनवरी को 3 लाख रुपए कीमत के उर्वरक आदि सामान चोरी के मामले में पुलिस ने कृषि विभाग के दो कर्मचारी प्रदीप कुमार व राम प्रकाश को गिरफ्तार कर पूरे घटना का खुलासा कर दिया है विभागीय कर्मचारियों के निशानदेही पर पुलिस ने सरोज कुमार मौर्या पुत्र रामलाल व उनके दोनों बेटे अंकित कुमार मौर्य वा अमितेश कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर राजकीय कृषि बीज भंडारण से चोरी गए सामान को बरामद कर लिया है बातचीत के दौरान सीओ सिराथू ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारण केंद्र सैनी से चोरी गए सत प्रतिशत सामान को बरामद कर लिया गया है और घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में-उ०नि० अंजनी कुमार मय हमराह, उ0नि0 आलोक राज, जयवीर सिंह सिपाही, नागेन्द्र सिपाही कन्हैयालाल सिपाही, विक्रम सिपाही दीपक सिंह सिपाही ,विनीत कुमार आदि शामिल रहे
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*