कौशांबी15जनवरी25*एफपीओ को मार्केटिंग के लिए अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध कराने के डीएम ने दिये निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की 22 कृषक उत्पादक संगठनो के संतृप्तीकरण अभियान अन्तर्गत जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की समीक्षा*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में 22 कृषक उत्पादक संगठनो के संतृप्तीकरण अभियान अन्तर्गत जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने एफपीओ के सदस्यों से वार्ता कर एफपीओ द्वारा किये जा रहें कार्यों यथा-उत्पादित उत्पाद के मार्केटिंग एवं टर्नओवर आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने एफपीओ के सदस्यों से कहा कि जिस भी स्तर पर आपको समस्या आ रहीं है तो अपनी समस्या से तत्काल अवगत करायें। उन्होंने किसानों को मार्केट से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, ताकि जनपद का उत्पादन अन्य मार्केटिंग चैनलों पर प्रसारित हो सकें और उत्पाद का अच्छा मूल्य किसानों को प्राप्त हो सकें। इसके लिए उन्होंने विभिन्न एफपीओ से आए हुए किसानों का बोर्ड डायरेक्टर से बात कर समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ मार्केटिंग की सुविधा के लिए उनको जागरूक किया। उन्हांने बैठक में उपस्थित सदस्यों से केला व अन्य फसली उत्पादन के साथ-साथ प्रशंस्करण के सम्बन्ध में जागरूक किया, ताकि उत्पाद को जनपद के नाम से जाना जाय एवं वह सभी ऑनलाइन मार्केटिंग में एक अपनी पहचान बना सकें। उन्हांने कहा कि एफपीओ के तहत जनपद का किसान अपने उत्पाद को लेकर अच्छी जानकारी के साथ-साथ इसकी प्रोसेसिंग प्रशंसकरण एवं मार्केट में अच्छा पैसा कमा सकें और एफपीओ का रेवेन्यू बढ़ा सकें। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि एफपीओ को कैम्प लगाकर लाइसेन्स देने की कार्यवाही करायी जाय। एफपीओ को मार्केटिंग के लिए अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाय, जिससे उनकी आमदनी और बढ़ सकें।
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा समिति के सदस्य, बोर्ड डैरेक्टर, कृषक उत्पादक संगठनो को तकनीक खेती, कृषि योजना से लाभ व उत्पादों के विपरण के लिए प्रेरित किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ0 आशीष श्रीवास्वत, आइफा से नवकी आईएफएफडीसी से नवीन द्विवेदी एवं डीएसएपी से डॉ0 अखिलेश सहित एफपीओ के कृषक उपस्थित रहें।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,