February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी14जनवरी25*संदीपनघाट में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*

कौशांबी14जनवरी25*संदीपनघाट में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*

कौशांबी14जनवरी25*संदीपनघाट में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*

*कोखराज कौशांबी* मकर संक्रांति के पर्व पर कोखराज क्षेत्र के अन्तर्गत संदीपन घाट गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई मकरसंक्रांति में हिन्दू आस्था के केंद्र रहे संदीपन आश्रम में गंगा घाट पर मंगलवार की भोर में ही घने कोहरे के बीच भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और भोर से ही हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई प्रशासन ने भी कमरकस कर मुस्तैदी दिखाते दिखाई दिये मौके पर बीट दरोगा शकील अहमद अपने सहयोगी सहित उपस्थित रहें व हरीश तिवारी दरोगा भी राजस्व प्रभारी कानून गो सोहनलाल व आशीष मौर्या,दीपक कुमार, दीवान पांडेय जी अंकित कुमार, संदीप कुमार सिपाहियों हमराहियो व अन्य सहयोगियों के साथ गंगा घाट पर लोगों को सचेत व निरीक्षण में उपस्थिति रहें।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.