कौशांबी13जुलाई24*एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद*
*कोखराज कौशांबी* समाधान दिवस कोखराज में एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर सोलह मामलें आये जिसमें 4 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी शहजाद पुर,सियाकांत चौरसिया,लेखपाल लोकनाथ पांडेय,नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, उमेश चन्द्र,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?