कौशांबी13जुलाई24*एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद*
*कोखराज कौशांबी* समाधान दिवस कोखराज में एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर सोलह मामलें आये जिसमें 4 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी शहजाद पुर,सियाकांत चौरसिया,लेखपाल लोकनाथ पांडेय,नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, उमेश चन्द्र,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
नई दिल्ली26अक्टूबर25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*