कौशांबी01जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ खास खबरें
[01/01, 9:40 pm] +91 99194 75893: *जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आवासित पीड़िताओं को किया कम्बल वितरति*
*जिलाधिकारी ने वन स्टाप सेन्टर का किया औचक निरीक्षण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित वन स्टाप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर में 04 पीड़ितायें आवासित पायी गयी। उन्होंने वन स्टाप सेन्टर में पीड़िताओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सेवाओं तथा पीड़िताओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने पीड़िताओं के उपयोग के लिए उन्हें कम्बल वितरित किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में 50 सैया क्रिटिकल केयर ब्लॉक के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समन्यातर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिये।
[01/01, 10:01 pm] +91 98391 01290: *दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के साप्ताहिक बन्दी के डीएम ने आदेश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 (1) सहपठित उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम-6 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद के उन सभी दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के साप्ताहिक बन्दी दिवस का अनुमोदन किया है, जहॉ पर अधिनियम के प्राविधान लागू होते हैं। यह आदेश दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक प्रभावी रहेंगा।
दिन सोमवार को टाउन एरिया भरवारी की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी। इसी प्रकार दिन मंगलवार को टाउन एरिया सिराथू की समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान एवं दिन बुधवार को टाउन एरिया चरवा, देवीगंज, कड़ा एवं मंझनपुर की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (चौराहा मंझनपुर से समदा मार्ग पर स्थित समस्त वाणिज्य एवं अधिष्ठान को छोड़कर) तथा दिन बृहस्पतिवार को टाउन एरिया-करारी, सराय अकिल एवं पश्चिम शरीरा की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी। दिन शुक्रवार को टाउन एरिया अझुवा की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, दिन शनिवार को टाउन एरिया चायल की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा दिन रविवार को टाउन एरिया मंझनपुर में चौराहा मंझनपुर से समदा मार्ग पर स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया है कि बन्दी दिवस में दुकान खुली पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी, जिसके उत्तरदायी दुकानदार दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के स्वामी स्वयं होंगे।
[01/01, 10:01 pm] +91 98391 01290: *अपर जिलाधिकारी को गेहॅू खरीद का प्रभारी अधिकारी किया गया नियुक्त*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहॅू क्रय व्यवस्था के लिए निर्गत समय-सारणी के अनुसार मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत समस्त क्रय एजेन्सियों के माध्यम से कृषकों से सीधे गेहॅू क्रय के लिए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अरूण कुमार गोंड को प्रभारी अधिकारी गेहॅू खरीद नियुक्त किया गया हैं, जो अपने निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत होने वाली गेहॅू क्रय नीति 2025-26 में दी गयी व्यवस्थानुसार गेहूॅ खरीद सम्पादित करायेंगे। कार्यालय जिलाधिकारी दूरभाष नम्बर-05331 232796 एवं अपर जिलाधिकारी मो0नं0-9454417590 हैं।
[01/01, 10:08 pm] Anil: *तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी*
*हर्रायपुर कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज चौराहे पर बुधवार रात अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में चढ़ गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है हादसा देखकर मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे हैं और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला है वाहन में सवार लोगों को मामूली चोट आई है हालांकि किसी प्रकार का जन नुकसान नहीं हुआ है मौके पर पहुंचे रहगीरों ने डिवाइडर पर चढ़ी कार को हटाया और आवागमन को सुचारु किया है
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*