कोरांव प्रयागराज13अगस्त2021*शिक्षा मित्र राखी भेज याद दिलाया चूनावि वादा
आज प्राइमरी बिद्यालय चपरो कोराव प्रयागराज के शिक्षामित्र विन्दूमती द्वेवेदी ने मूख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को राखी एवं पत्र भेजकर लगभग 150000 हजार शिक्षा मित्रों की दयनीय स्थिति एवं अल्पमानदेय के कारण हो रही आत्महत्या तथा बच्चों के पढ़ाई तथा दवाई एवं दैनिक वस्तुओ में हो रहे खर्चो का भी हवाला देते हुए तथा लगातार 20 वर्षो इमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य करने को भी याद दिलाते हुए समायोजन बहाल करने के लिए भाजपा द्वारा चूनावी घोषणा पत्र को भी याद दिलाया जिसमें कहा गया था कि सरकार बनने पर तीन माह के अंदर ही शिक्षा मित्रों का अस्थायी हल करने की बात कही गई है और पत्र में कहा गया है कि हम सब आने वाले समय में आप के मान सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,