कूचबिहार23सितम्बर24*लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से क्लब हाउस के निर्माण का उद्घाटन किया.
जिला खेल संघ के 75वें वर्ष के अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से क्लब हाउस के निर्माण का उद्घाटन किया.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: यूपीआजतक
इस कार्यक्रम में मंत्री उदयन गुहा के अलावा, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत डी भौमिक, जिला खेल संघ के महासचिव सुब्रत दत्ता और अन्य प्रमुख एथलीट और अतिथि उपस्थित थे मकान बनाया जाएगा, इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरे होंगे और बीच में एक स्ट्रांग रूम होगा और ऊपर एक बिल्डिंग बनाई जाएगी. काम के मामले में यह लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. इसलिए आज उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कार्य का शुभारम्भ किया गया.
More Stories
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
जयपुर10अक्टूबर24*दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा*
प्रयागराज10अक्टूबर24*नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर मंत्री नन्दी ने शक्तिपीठों में लगाई हाजरी*देवी मंदिरों में किया पूजन अर्चन*