कूचबिहार22सितम्बर24* दिनहाटा बारा अतिया बारी के निकटवर्ती क्षेत्र में एनबीएसटीसी भवन में एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल: हर साल की तरह, इस साल ड्राइंग प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष है। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष श्रीमती तापथी रॉय, ड्राइंग शिक्षक चंदन रॉय, सस्वर पाठ शिक्षक गोविंदा बनिक एवं अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का नेतृत्व ड्राइंग शिक्षक चंदन राय ने किया. हालाँकि, ड्राइंग प्रतियोगिता के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेताओं को सही धारकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा इस दिन एससी वर्ण पहचान विद्या निकेतन के द्वितीय वर्ष के अनुसार दो सौ से अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अलावा, उसी दिन दिनहाटा सोनी देवी जैन हाई स्कूल में पांच सौ से अधिक बच्चों के साथ एक छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई थी।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*