कुशीनगर16फरवरी24*ट्रक की ठोकर से स्कूटी चालक घायल,रेफर
कसया,कुशीनगर। कसया तहसील के धुरिया मोड़ स्थित हीरो मोटर एजेंसी के पास गुरुवार की सुबह तीव्र गति फाजिलनगर की तरफ से आ रही ट्रक ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद ट्रक में स्कूटी फंसकर 100 मीटर तक घिसटती रही। घायल को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि वार्ड-17 मणिपुरम/ परसौनी खुर्द निवासी लगभग 60 वर्षीय रामनरेश गुप्ता पुत्र स्व.बंशी कांदू की माता का देहांत 14 फरवरी 2024 को हुआ था, माता को आग देने के दूसरे दिन दिनाँक 15 फरवरी 2024 को स्कूटी से सबया वाली मकान से पैतृक गांव वार्ड-17 मणिपुरम/ परसौनी खुर्द
की तरफ जा रहे थे।
अभी धुरिया मोड़ स्थित हीरो मोटर एजेंसी के पास पहुंचे थे कि फाजिलनगर की तरफ से तीव्र गति से आ रही NL01N4142 ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर मारने के बाद ट्रक में स्कूटी में वे फंसकर 100 मीटर तक घिसटते रहे। स्थानीय लोगों के शोर शराबा सुनकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायल अवस्था में रामनरेश गुप्ता को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गंभीर स्थिति देखते हुए परिवारजनों ने उन्हें कसया के हाइवे स्थित अरहन्त हॉस्पिटल में भर्ती किया है,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*