April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कीरतपुर10फरवरी25*मैनेजर ने ही करा दी मुथूट फाइनेंस में छह लाख की चोरी,

कीरतपुर10फरवरी25*मैनेजर ने ही करा दी मुथूट फाइनेंस में छह लाख की चोरी,

कीरतपुर10फरवरी25*मैनेजर ने ही करा दी मुथूट फाइनेंस में छह लाख की चोरी,

मैनेजर ने ही करा दी मुथूट फाइनेंस में छह लाख की चोरी, पूर्व मैनेजर को भी बनाया पार्टनर, ऐसे हुआ खुलासा मुथूट माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी की किरतपुर शाखा में छह लाख की चोरी का मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक ही निकला। उसने तत्कालीन शाखा प्रबंधक और रिकवरी एजेंट के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया और रकम बरामद कर ली।

किरतपुर में मुथूट माइक्रोफिन फाइनेंस कंपनी में बृहस्पतिवार रात तिजोरी तोड़कर करीब छह लाख रुपये चोरी कर लिये गए थे। फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर दलीप सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड ने तहरीर देकर पांच लाख 82 हजार 812 रुपये की चोरी का केस दर्ज कराया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी के निर्देशन में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक वसीम ने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। पांच फरवरी को उदयवीर और दीपांशु ने शाखा में जीने का ताला लगाया और चले गए। योजना के अनुसार वसीम ने नीचे के जीने की चाबी अमन को दे दी। कुछ समय बाद जीने का ताला खोलकर ऊपर तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये निकाल लिये। चोरी का सुबह तब पता चला, जब कंपनी के कर्मचारी आफिस पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी किए गए पूरे रुपये बरामद कर लिए हैं।

ये हुए गिरफ्तार
– पूर्व प्रबंधक अमन कुमार निवासी ग्राम सरकड़ा विश्नोई थाना बिलारी मुरादाबाद
– पूर्व प्रबंधक का रिश्तेदार बलविन्द्र उर्फ अनिकेत निवासी ग्राम पीपली नायर थाना टाण्डा जिला रामपुर
– शाखा प्रबंधक वसीम पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम बेल्डा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर
– मोहित पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना शेरगढ़ बरेली (रिकवरी एजेंट)

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.